IPL 2020 - इस सीजन 99 रन पर आउट होने वाले 2 बल्लेबाज

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल (IPL 2020) में कई जबरदस्त और बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल हर सीजन के साथ और बेहतर होता जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें सभी टीमें लगभग बराबरी की होती हैं और अपना दिन होने पर कोई भी टीम किसी को भी मात दे सकती है।

अभी तक के आईपीएल इतिहास में हमें कई जबरदस्त और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इनमें से कई मैच तो सुपर ओवर तक भी गए हैं, वहीं कई मुकाबले आखिरी गेंद पर खत्म हुए हैं। जब किसी टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिलती है तो उसके लिए उस जीत के काफी मायने होते हैं।

आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाज खेलते हैं और इसी वजह से इस लीग में कई जबरदस्त पारियां देखने को मिलती हैं। क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, एम एस धोनी, रोहित शर्मा, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, के एल राहुल, केन विलियमसन, क्टिंन डी कॉक और किरोन पोलार्ड जैसे बेहतरीन प्लेयर इस लीग का हिस्सा होते हैं। ये बल्लेबाज बड़ी पारी खेलते हैं और अक्सर शतक भी लगाते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को रिलीज कर देना चाहिए

आईपीएल में वैसे तो अभी तक कई शतक लग चुके हैं लेकिन कई ऐसे दुर्भाग्यशाली बल्लेबाज रहे हैं जो 99 रन पर आउट हो गए। ऐसा आईपीएल में कई बार हो चुका है। हम आपको इस आर्टिकल में उन 2 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल सीजन 99 रन पर आउट हो चुके हैं। आइए जानते हैं वो दोनों बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।

आईपीएल के इस सीजन 99 रन पर आउट होने वाले 2 बल्लेबाज

2.ईशान किशन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने इस आईपीएल सीजन अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। ईशान किशन को इस सीजन शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन आरसीबी के खिलाफ जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली।

ईशान किशन ने 58 गेंद पर 9 छक्के और 2 चौके की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी और एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे। यही वजह रही कि मुंबई की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाले खिलाड़ी

1.क्रिस गेल

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ ऐसा दो बार हो चुका है जब वो 99 रन पर आउट हुए। आईपीएल 2019 में भी वो एक मुकाबले में 99 रन पर आउट हो गए थे और इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ।

गेल ने 63 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 99 रन बनाए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। क्रिस गेल जब 99 रन पर थे तभी जोफ्रा आर्चर ने उन्हें एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया। गेंद उनके पैरों को लगकर सीधा स्टंप में जा लगी और वो आउट हो गए। इस तरह से आउट होने के बाद गेल काफी गुस्से में दिखे और अपना बल्ला जमीन पर फेंक दिया। उन्होंने बहुत तेजी से अपना बल्ला जमीन पर दे मारा।

Quick Links