IPL 2020, 24वां मैच - कोलकाता नाइटराइडर्स की मैच में जबरदस्त वापसी, किंग्स XI पंजाब को दो रन से हराया 

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 के 24वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अबू धाबी के रोमांचक मैच में किंग्स XI पंजाब को दो रनों से हराया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 164/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब 162/5 का स्कोर ही बना सकी। यह किंग्स XI पंजाब की सात मैचों में छठी हार है। दिनेश कार्तिक (29 गेंद 58) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। शिवम मावी की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। किंग्स XI पंजाब की टीम में शेल्डन कॉटरेल की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 14 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। राहुल त्रिपाठी चार और नितीश राणा दो रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने टीम को 10 ओवर में 60/2 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 11वें ओवर में 63 के स्कोर पर मॉर्गन (23 गेंद 24) के आउट होने से केकेआर को एक और बड़ा झटका लगा।

शुभमन गिल ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ टीम को 15वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और चौथे विकेट के लिए गिल के साथ 82 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 47 गेंदों में 57 रनों की बढ़िया पारी खेली और 18वें ओवर में 145 के स्कोर पर आउट हुए। 19वें ओवर में 150 के स्कोर पर आंद्रे रसेल भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पैट कमिंस पांच रन बनाकर नाबाद रहे। किंग्स XI पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

Photo - IPL
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों ने 115 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद किंग्स XI पंजाब का स्कोर 47/0 और 10 ओवर में स्कोर 76/0 हो गया था। आखिरी 10 ओवर में किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 89 रनों की जरूरत थी।

केएल राहुल ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और किंग्स XI पंजाब ने 13वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। मयंक अग्रवाल ने भी 13वें ओवर में ही सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों में 56 रन बनाये, लेकिन 15वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उनके आउट होने से टीम को पहला झटका लगा। 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर निकोलस पूरन भी 16 रन बनाकर सुनील नारेन की गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा के 19वें ओवर में प्रभसिमरन सिंह (4) और केएल राहुल (58 गेंद 74) आउट हो गए। आखिरी ओवर में किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी लेकिन सिर्फ 11 रन ही बने और केकेआर ने शानदार वापसी करते हुए मैच में जीत हासिल की। ग्लेन मैक्सवेल (10*) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाई करवाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ चौका ही लगा सके। केकेआर की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और सुनील नारेन ने दो विकेट लिये।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़