IPL 2020 - 3 भारतीय खिलाड़ी जिनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो फ्लॉप रहे

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में जबरदस्त मैचों का सिलसिला जारी है। अभी तक कई रोमांचक मुकाबले हमें देखने को मिल चुके हैं। ये टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन लगभग स्थिति साफ हो गई है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अंतिम 4 में जाना तय लग रहा है लेकिन चौथे स्थान के लिए मुकाबला काफी कड़ा है।

आईपीएल के इस सीजन में कई बेहतरीन प्रदर्शन हमें देखने को मिले हैं। कई पुराने तो कई नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। आईपीएल में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। वहीं कई भारतीय खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होते हैं। किसी भी टीम को अगर आईपीएल का खिताब जीतना है तो फिर उसके भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी होता है।

इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में केवल 4 ही होते हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ी 7 होते हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी होता है। इस आईपीएल सीजन भी कई भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें से कुछ प्लेयर्स से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो फ्लॉप रहे। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।

3 भारतीय खिलाड़ी जिनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो फ्लॉप रहे

3.कुलदीप यादव

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव भारतीय टीम के सबसे बड़े स्पिनर्स में से एक हैं। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। वैसे तो कुलदीप यादव का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन में भी अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस सीजन उम्मीद थी कि वो वापसी करेंगे। हालांकि कुलदीप यादव अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

उन्होंने 5 मुकाबले इस सीजन सिर्फ खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक ही विकेट चटका पाए हैं। कुलदीप यादव जैसे दिग्गज गेंदबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे।

2.नीतीश राणा

नीतीश राणा
नीतीश राणा

केकेआर के ही एक और दिग्गज खिलाड़ी नीतीश राणा भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगर पिछले मुकाबले को छोड़ दें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।

नीतीश राणा को इस सीजन अभी तक सभी 11 मैचों में खेलने का मौका मिला है लेकिन वो सिर्फ 265 रन ही बना पाए हैं। इसमें से भी 81 रन उन्होंने पिछले मुकाबले में बनाए थे। नंबर 3 के बल्लेबाज से इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है।

1.कृष्णप्पा गौतम

Photo Credit - KXIP
Photo Credit - KXIP

पिछले 2 आईपीएल सीजन में कृष्णप्पा गौतम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन इस सीजन वो सबकी उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए। के गौतम इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें सिर्फ 2 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला।

इन दो मैचों में गौतम ने 42 रन बनाए और गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे। कह सकते हैं कि उनका प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता