IPL 2020: 3 टीमें जो इस बार शायद प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएंगी

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स

कोरोना महामारी के बीच यूएई में 19 सितंबर से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग का अभी तक सफर बेहद शानदार रहा है। इस सीजन के शुरुआती मैच में जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार की तरह आक्रामक अंदाज में शुरुआत की, तो वहीं इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि पिछले साल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने इस बार हार के साथ अपने सफर की शुरुआत की लेकिन इसके बाद मुंबई ने अभी तक दो अहम मैचों में जीत दर्ज की है।

इन दो चैंपियन टीमों के अलावा जिन दो टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, उनमें राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है। दिल्ली कैपिटल्स ने जहां अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में मात दी थी, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 में अपने शुरुआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम को 16 रनों के अंतर से मात दी थी।

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसा प्रदर्शन कर रही हैं, उससे तो लग रहा है कि इस बार ये टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। हालांकि हम आपको आईपीएल 2020 में शामिल तीन ऐसी टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बार प्लेऑफ में पहुंचने से चूक सकती हैं।

जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज टीमें:-

#3 किंग्स इलेवन पंजाब

मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल
मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के अभियान की शुरुआत हार के साथ हुई थी। हालांकि इस टीम के बल्लेबाज इस बार जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, इसके बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक अपने चार मुकाबलों में से तीन में हार का सामना कर चुकी है। पंजाब की टीम को उसके शुरुआती मुकाबले में जहां दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने दूसरे मैच में पंजाब की टीम ने जबरदस्त वापसी की थी।

दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान केएल राहुल की 132 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा और इस मैच में विपक्षी टीम को 97 रनों के अंतर से बड़ी मात दी। जबकि अपने तीसरे मैच में फिर से पंजाब की टीम को हार मिली। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब को अपने चौथे मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

किंग्स इलेवन पंजाब जिस तरह से आईपीएल 2020 में प्रदर्शन कर रही है और जिस तरह से उसका हार का सिलसिला जारी है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना एक बार फिर से अधूरा रह जाएगा और यह टीम चैंपियन बनने से काफी दूर रह जाएगी।

#2 सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2016 में लाजवाब प्रदर्शन कर उस सीजन का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2020 में अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। दुनिया की सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी से सजी यह टीम आईपीएल 2020 में अभी तक केवल एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है। जबकि इस टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और गेंदबाज राशिद खान हर बार के आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करते आए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक आईपीएल 2020 में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 7 विकेट से करारी मात दी और केकेआर ने इस मैच में आईपीएल 2020 की अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि अपने तीसरे मैच में हैदराबाद की टीम ने किसी तरह से वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों के अंतर से जीत दर्ज की।

भले ही यह टीम आईपीएल 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी हो लेकिन अभी तक टीम का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह सकता है।

#1 चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की चैंपियन टीमों में गिना जाता है, क्योंकि यह टीम अभी तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड भी दर्ज है लेकिन यह टीम आईपीएल 2020 में जैसा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर तो यह लग रहा है कि टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने से शायद चूक सकती है।

इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि टीम के सबसे अहम बल्लेबाज माने जाने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से खुद को अलग कर लिया है, जबकि हरभजन सिंह भी इस बार टीम ने नहीं शामिल हैं। रैना की कमी में टीम के केवल दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनके बल्लों से रन निकले हैं। इनमें पहला नाम है अम्बाती रायडू का और दूसरा नाम है फाफ डू प्लेसी का। अम्बाती रायडू ने जहां पहले मैच में 71 रनों की अहम मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद यह खिलाड़ी चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो गया था, तो वहीं फाफ डूप्लेसी ने भी अभी तक अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं। जबकि टीम के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

सीएसके ने अभी तक आईपीएल 2020 में अपने तीन मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज की है, जबकि उसे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहता है, तो यह टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने से चूक सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता