IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिनकी कमी इस आईपीएल सीजन काफी खली

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन अब समाप्त होने वाला है। इस सीजन कई शानदार परफॉर्मेंस हमें देखने को मिले हैं। मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में पहुंच गई है। उनका प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा। इसके अलावा कई और भी टीमों ने इस सीजन कुछ यादगार प्रदर्शन किया।

आईपीएल के इस सीजन की सबसे खास बात ये रही कि कई सुपर ओवर मुकाबले फैंस को देखने को मिले और प्लेऑफ की चारों टीमों का फैसला आखिरी लीग मैच के बाद ही हुआ। य़े आईपीएल बिना फैंस के यूएई में जरुर हुआ लेकिन इसमें एक्शन, रोमांच और ड्रामे की कोई कमी नहीं दिखी और हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल ने फैंस का खूब मनोरंजन किया।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स को रिलीज कर देना चाहिए

इस आईपीएल सीजन कुछ प्लेयर्स ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया जिन्हें आईपीएल इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। राहुल तेवतिया के 5 छक्के हमेशा फैंस याद रखेंगे। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने इस आईपीएल सीजन हिस्सा नहीं लिया और उनकी कमी इस आईपीएल सीजन काफी खली। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी कमी इस आईपीएल सीजन काफी खली। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से प्लेयर हैं।

3 दिग्गज खिलाड़ी जिनकी कमी इस आईपीएल सीजन काफी खली

1.सुरेश रैना

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने इस आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। वो आईपीएल खेलने के लिए दुबई जरुर गए थे लेकिन पंजाब में उनके रिश्तेदारों के ऊपर जानलेवा हमला हो गया और इसके बाद वो बीच में ही वापस लौट आए और ये सीजन नहीं खेलने का फैसला किया।

चेन्नई सुपर किंग्स को सुरेश रैना की काफी कमी खली। नंबर 3 पर उन्हें कोई और बेहतरीन बल्लेबाज मिल ही नहीं पाया और इसी वजह से पूरी टीम का बैलेंस बिगड़ गया। यही वजह रही कि पूरे सीजन सीएसके स्ट्रगल करती नजर आई। चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा फैंस ने भी सुरेश रैना को काफी मिस किया। रैना का फैन बेस काफी बड़ा है और उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं और यही वजह कि फैंस को भी उनकी कमी काफी खली।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा

2.लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की भी कमी इस सीजन काफी महसूस हुई। मलिंगा ने अपने परिवार वालों की वजह से इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि उनकी अनुपस्थिति के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन मलिंगा का फ्लेवर सभी फैंस जरुर इस सीजन मिस कर रहे हैं। मुंबई की टीम भी निश्चित तौर पर उनके अनुभव को जरुर मिस कर रही होगी।

3.हरभजन सिंह

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स के एक और खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी ये आईपीएल नहीं खेला। फैमिली की वजह से उन्होंने भी इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। वैसे तो सीएसके की टीम में पियूष चावला, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन हरभजन सिंह जितना अनुभव किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं है।

Edited by सावन गुप्ता