IPL 2020 - 3 दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला

मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लीग चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब सभी टीमें प्लेऑफ की तैयारियों में लगी हुई हैं। ये आईपीएल शायद अब तक का सबसे रोमांचक आईपीएल रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि हमें कई सुपर ओवर मुकाबले इस सीजन देखने को मिले और प्लेऑफ की टीमों का फैसला आखिरी लीग मैच के बाद ही हो पाया।

इस आईपीएल सीजन कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। के एल राहुल ने एक बार फिर सबसे ज्यादा रन बनाए और गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो बार-बार मौका मिलने के बावजूद फ्लॉप रहे। ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए

वहीं कुछ दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें इस आईपीएल सीजन ज्यादा मौके ही नहीं मिले। ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं लेकिन इनके टीमों के कॉम्बिनेशन की वजह से इन्हें ज्यादा मैचों में मौका नहीं मिला। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें इस सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले। आईए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।

3 दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी जिन्हें इस आईपीएल सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले

1.मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी

सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी शायद आईपीएल के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो एक ऐसी आईपीएल टीम में हैं जो ज्यादातर अपने विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है और सभी विदेशी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं।

केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, कप्तान डेविड वॉर्नर और राशिद खान की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में फिक्स रहती है, ऐसे में मोहम्मद नबी के लिए जगह नहीं बन पाती है। अगर बेयरेस्टो नहीं खेले तो फिर उनकी जगह जेसन होल्डर आ जाते हैं और फिर नबी को बाहर बैठना पड़ता है। अगर मोहम्मद नबी किसी और टीम में खेलते तो शायद उन्हें सभी मुकाबलों में मौका मिलता लेकिन हैदराबाद की टीम में उन्हें 2-3 मैच ही मिल पाते हैं। इस सीजन भी उन्होंने अभी तक सिर्फ 1 ही मैच खेला है।

2.डेविड मिलर

डेविड मिलर
डेविड मिलर

डेविड मिलर एक बहुत ही जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अपने टी20 करियर में वो शतक भी जड़ चुके हैं। डेविड मिलर आईपीएल में कई बार बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए डेविड मिलर ने कई बार अकेले दम पर टीम को मैच जिताय़ा था। हालांकि इस सीजन से पहले मिलर को पंजाब ने रिलीज कर दिया था और फिर राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में उन्हें खरीद लिया।

हालांकि इस आईपीएल सीजन डेविड मिलर को सिर्फ एक मुकाबले में खेलने का मौका मिला और उनकी बैटिंग ही नहीं आई। राजस्थान की टीम में स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की जगह फिक्स रहती है और इसी वजह से मिलर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

3.इमरान ताहिर

इमरान ताहिर
इमरान ताहिर

इमरान ताहिर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। वो एक ही ओवर में कई सारे विकेट चटका सकते हैं। इमरान ताहिर ने पिछले सीजन जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था, ऐसे में इस बार भी उन्हें ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें इस सीजन सिर्फ 3 ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता