IPL 2020: 4 दिग्गज बल्लेबाज जो इस सीजन ऑरेंज कैप जीत सकते हैं

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अभी तक कई शानदार मैच देखने को मिले हैं, जिसमें किसी ऐसे बल्लेबाज ने मध्यक्रम में आकर मैच का रुख पलटने की कोशिश की, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इशान किशन की 99 रनों की पारी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। हालांकि यह खिलाड़ी उस मैच में न तो अपना शतक ही पूरा कर सका और न ही अपनी टीम को जीत दिला सका।

फिर भी इशान किशन ने जिस तरह की धुंआधार पारी खेली, वह अद्भुत थी और उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने भी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी। इस खिलाड़ी ने अपना आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया था और सभी को अपनी इस पारी से हैरान किया था। साथ ही अपनी टीम को मैच जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

इसी तरह हमें आईपीएल में आने वाले समय में और भी कई बेहतरीन पारी देखने को मिल सकती हैं। जिसमें खिलाड़ी चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए बेहतरीन पारी खेलें लेकिन उससे पहले आज हम आपको इस लेख में आईपीएल 2020 मे खेल रहे चार ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर सकते हैं।

जानिए कौन हैं वो 4 बेहतरीन बल्लेबाज:-

#4 श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2020 में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाते हुए इस सीजन की ऑरेंज कैप पर कब्जा कर सकते हैं, उनमें चौथा नाम है दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का। श्रेयस अय्यर न केवल मौजूदा सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उनकी शानदार कप्तानी का नजारा भी देखने को मिल रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा सीजन में 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर चुकी है। जबकि अय्यर भी अभी तक इतने मैचों में 181 रन बना चुके हैं। जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्होंने 38 गेदों में 6 छक्कों की मदद से शानदार 88 रन भी बनाए थे। अगर श्रेयस अय्यर हर मैच में ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते रहे, तो यह कहा जा सकता है कि वह मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप के विजेता हो सकते हैं।

#3 फाफ डू प्लेसी

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबााज फाफ डू प्लेसी
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबााज फाफ डू प्लेसी

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स का अभी तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यह टीम मौजूदा सीजन में अभी तक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 2 में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो रहे हैं और लगभग हर मैच में अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं। डू प्लेसी ने अभी तक मौजूदा सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से कुल 299 रन बनाए हैं। डू प्लेसी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 87 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी भी खेली थी और शेन वॉटसन के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम को दस विकेट से जीत दिलाई थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ियों की लिस्ट में प्रबल दावेदार साबित होंगे।

#2 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की बात हो और इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले डेविड वॉर्नर इस सीजन में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। डेविड वॉर्नर अभी तक 6 मैचों में 227 रन बना चुके हैं। जबकि अभी उनकी टीम को कई मैच खेलने हैं और एक बार सेट होने के बाद डेविड वॉर्नर लंबी-लंबी पारियां खेल सकते हैं और गेंद को मैदान में कसी भी दिशा में पहुंचा सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर इस सीजन में भी ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।

#1 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब का सफर आईपीएल 2020 में भले ही अच्छा न रहा हो और यह टीम अभी तक केवल एक ही मैच जीत पाई हो लेकिन इसके बावजूद टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। केएल राहुल अभी मौजूदा सीजन में न केवल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, बल्कि वह इस सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। केएल राहुल ने अभी तक 6 मैचों में 136 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 313 रन बनाए हैं, इसके अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 132 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी भी खेल चुके हैं। पंजाब की टीम भले ही प्लेऑफ में न पहुंचे लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल टॉप पर रह सकते हैं।

Quick Links