IPL 2020, 40वां मैच - सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया, अंक तालिका में जबरदस्त फायदा

Photo - IPL
Photo - IPL

IPL 2020 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दुबई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आठ विकेट से हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 154/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मनीष पांडे को 83 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में केन विलियमसन और बेसिल थम्पी की जगह जेसन होल्डर एवं शाहबाज़ नदीम को शामिल किया गया। राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत संभली हुई रही, लेकिन चौथे ओवर में 30 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा (13 गेंद 19) के आउट होने से उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद संजू सैमसन ने बेन स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी उतनी तेज नहीं रही। 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 74/1 था।

हालाँकि 12वें ओवर में 86 के स्कोर पर संजू सैमसन 26 गेंदों में 36 और 13वें ओवर में बेन स्टोक्स भी 86 के ही स्कोर पर 32 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए और रॉयल्स को दोहरा झटका लगा। कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोस बटलर के साथ मिलकर 15वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 16वें ओवर में 110 के स्कोर पर बटलर 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

19वें ओवर में 134 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ भी 15 गेंदों में 19 और उसी ओवर में 135 के स्कोर पर रियान पराग 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने 7 गेंदों में 16 रन बनाये और राहुल तेवतिया (3 गेंद 2) के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा विजय शंकर एवं राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और जोफ्रा आर्चर ने डेविड वॉर्नर (4) और जॉनी बेयरस्टो (10) को तीसरे ओवर में 16 के स्कोर तक पवेलियन भेज दिया था। हालाँकि इसके बाद मनीष पांडे ने विजय शंकर के साथ मिलकर एक ऐसी बेहतरीन साझेदारी निभाई, जिससे राजस्थान रॉयल्स के मैच में वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई।

मनीष पांडे ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और विजय शंकर के साथ मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की अविजित साझेदारी हुई और सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। मनीष पांडे ने 47 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं विजय शंकर ने भी 51 गेंदों में 52 रनों का अर्धशतकीय योगदान दिया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़