IPL 2020: सभी टीमों की बल्लेबाजी रैंकिंग पर एक नजर

IPL2020
IPL2020

कुछ महीनों के बाद भारत के सबसे बड़े टी20 लीग की शुरुआत होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले नीलामी देखने को मिली थी। इस दौरान हर एक टीम ने काफी सारे खिलाड़ियों पर दाव लगाया और कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।

पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मोरिस को भारी कीमत में खरीदा गया। हर एक टीम ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया है और कुछ बड़े बल्लेबाजों को अपने दल में शामिल किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं IPL 2020 की हर टीम के सभी बल्लेबाजी विकल्पों और इसके अनुसार टीम की रैंकिंग के बारे में।

नोट:- इस सूची में सिर्फ नम्बर 4 तक बल्लेबाजों के बारे में बात होगी। आंद्रे रसेल और पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों का नाम सूची में नहीं है।

#8 कोलकाता नाइटराइडर्स

राणा और दिनेश
राणा और दिनेश

विदेशी विकल्प: टॉम बेंटन, इयोन मॉर्गन और सुनील नरेन

भारतीय विकल्प: शुभमन गिल, नीतीश राणा, सिद्धेश लाड, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक और निखिल नाइक

कोलकाता की टीम के पास अच्छा टॉप ऑर्डर नहीं है। टीम की सलामी जोड़ी क्रिस लिन के जाने के बाद कमजोर हो गयी है। इसके अलावा नरेन हर मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। नीतीश और दिनेश पर बल्लेबाजी संभालने की जिम्मेदारी होगी। मॉर्गन ने IPL में अबतक उतनी सफलता हासिल नहीं की है। इस वजह से KKR को मजबूत बल्लेबाजों के विकल्प में अंतिम स्थान मिला है।

नतीजा: दिनेश और गिल पर बल्लेबाजी का भार होगा।

#7 चेन्नई सुपरकिंग्स

रैना और धोनी
रैना और धोनी

विदेशी विकल्प: शेन वाट्सन और फाफ डू प्लेसी

भारतीय विकल्प: सुरेश रैना, एमएस धोनी, अंबाती रायडू, मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़ और एन जगदीशन

चेन्नई के पास वाट्सन और डू प्लेसी के रूप में सलामी जोड़ी का विकल्प है लेकिन पिछले साल दोनों का स्ट्राइक रेट कम था। अंबाती रायडू ने भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की थी। एमएस धोनी लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इन सबके अलावा मिस्टर IPL सुरेश रैना भी घरेलू क्रिकेट में खास बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं।

नतीजा: रैना को फॉर्म में आकर जबरदस्त बल्लेबाजी करनी होगी।

#6 राजस्थान रॉयल्स

सैमसन और बटलर
सैमसन और बटलर

विदेशी विकल्प: स्टीव स्मिथ और जोस बटलर

भारतीय विकल्प: संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, मनन वोहरा, यशस्वी जायसवाल और अनुज रावत

टीम के पास अच्छे विदेशी विकल्प है। इसके बावजूद स्टीव का स्ट्राइक रेट कमजोर रहा है। संजू सैमसन के रूप में टीम के पास बढ़िया विकल्प है। इसके अलावा रॉबिन घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। बड़े सितारे होने के बाद भी फॉर्म की कमी नजर आ रही है।

नतीजा: संजू और स्टीव पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा

#5 सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड और जॉनी
डेविड और जॉनी

विदेशी विकल्प: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन

भारतीय विकल्प: मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह और प्रियम गर्ग

हैदराबाद के पास सबसे अच्छी सलामी जोड़ी है। केन विलियमसन की वर्तमान फॉर्म काफी ज्यादा खराब है और वह रन बनाने में असफल रहे हैं। मनीष ने भी ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। विजय शंकर हर मैच में शानदार बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। प्रियम गर्ग और विराट सिंह पहली बार IPL खेलने वाले हैं।

नतीजा: SRH के दोनों सलामी बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।

#4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट और एबी
विराट और एबी

विदेशी विकल्प: जोशुआ फिलिप, आरोन फिंच और एबी डीविलियर्स

भारतीय विकल्प: पार्थिव पटेल, विराट कोहली और देवदत्त पद्दीकल

फिंच का RCB में जुड़ना काफी अच्छा रहा है। वह बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। इसके अलावा विराट और एबी हमेशा की तरह काफी बड़ा किरदार निभाने वाले हैं। पार्थिव भी टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं। बड़ी बात यह है कि बैंगलोर के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। अगर एक अहम खिलाड़ी चोटिल होता है तो RCB मुश्किल में आ सकता है।

नतीजा: विराट और एबी डिविलियर्स पर हर साल की तरह रन बनाने का दबाव होगा।

#3 मुंबई इंडियंस

रोहित और क्विंटन
रोहित और क्विंटन

विदेशी विकल्प: क्रिस लीन और क्विंटन डी कॉक

भारतीय विकल्प: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, इशान किशन, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी और अनमोलप्रीत सिंह

क्रिस लिन के आने से सलामी बल्लेबाजी मजबूत हो गई है। डी कॉक भी बढ़िया फॉर्म में है, रोहित ने हमेशा से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव पर इस बार काफी दबाव होगा। खास बात तो यह है कि टीम के पास तगड़े विकल्प है और इस वजह से मुंबई को सूची में बहुत ऊपर स्थान मिला है।

नतीजा: सलामी बल्लेबाजों से लेकर मिड ऑर्डर तक टीम के पास जबरदस्त विकल्प है।

#2 किंग्स इलेवन पंजाब

क्रिस गेल और केएल राहुल
क्रिस गेल और केएल राहुल

विदेशी विकल्प: क्रिस गेल, निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल

भारतीय विकल्प: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह और प्रबसिमरन सिंह

किंग्स के पास पिछले साल जबरदस्त बल्लेबाजी विकल्प थे और इस साल भी उन्हीं खिलाड़ी पर रन बनाने का दारोमदार होगा। राहुल और गेल जबरदस्त शुरुआत देंगे। इसके अलावा अग्रवाल और नायर भी बढ़िया भारतीय विकल्प है। मैक्सवेल के आने से मजबूती बढ़ गयी है।

नतीजा: गेल और मैक्सवेल की फॉर्म पर बल्लेबाजी निर्भर होगी।

#1 दिल्ली कैपिटल्स

धवन और शॉ
धवन और शॉ

विदेशी विकल्प: जेसन रॉय, एलेक्स केरी और शिमरॉन हेटमायर

भारतीय विकल्प: शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे

दिल्ली के पास सबसे अच्छे भारतीय बल्लेबाज है। इसके अलावा ऑक्शन के दौरान उन्होंने अच्छे विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। दिल्ली के पास अच्छे सलामी बल्लेबाज है और मध्य क्रम में भी अच्छे विकल्प है। शॉ और रहाणे की फॉर्म पर सवाल रहेंगे।

नतीजा: टीम के पास जबरदस्त विकल्प है और लगभग हर खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाला है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma