IPL 2020 - एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले 3 खिलाड़ी 

वरुण चक्रवर्ती 
वरुण चक्रवर्ती 

क्रिकेट का चाहे कोई भी प्रारूप हो, किसी भी टीम की सफलता के लिए उसके गेंदबाजों का श्रेष्ठ प्रदर्शन करना जरूरी है। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट या फिर टी 2020 क्रिकेट ,कोई भी टीम विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में सक्षम नहीं है तो फिर उस टीम का मैच जीत पाना लगभग असंभव सा है। एक टीम के गेंदबाज ही दूसरी टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने से रोकते हैं और ऐसा तभी संभव हो पाता है जब टीम के गेंदबाज दूसरी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में सफल होते हैं।

टी20 क्रिकेट जिसे मुख्य रूप से बल्लेबाजों का ही प्रारूप माना जाता है इस प्रारूप में गेंदबाजों को बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करनी पड़ती है गेंदबाजों की थोड़ी सी चूक का बल्लेबाज भरपूर फायदा उठाते हैं। T20 क्रिकेट में फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन और मैदानों का आकार छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है।

बात की जाए आईपीएल (IPL) की तो आईपीएल 2020 हमें कई गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है कुछ गेंदबाजों ने अपनी अच्छी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रोकने में सफलता पाई है। इस आर्टिकल में इस आईपीएल सीजन एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले टॉप तीन गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं:

#3 जसप्रीत बुमराह

 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

आईपीएल के इस सीजन एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने के मामले में जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की है और अपनी टीम को मुश्किल पलों में मैच जिताया है। अनुभवी लसिथ मलिंगा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी निभाया है। बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। बुमराह ने स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर के विकेट लिए थे।

#2 ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में मुंबई इंडियंस के ही गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर हैं। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी को मजबूती प्रदान की है बोल्ट ने नई गेंद से तथा पुरानी गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बोल्ट ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शारजाह के मैदान में किया था बोल्ट ने उस मैच में 18 रन देकर चार विकेट लिए थे।

#1 वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती

आईपीएल के सीजन में एक पारी में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती नंबर एक पर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से चक्रवर्ती के ऊपर जो भरोसा दिखाया है उस पर वह पूरी तरह से खरे उतरे हैं। चक्रवर्ती का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया था। चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए उस मैच में 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे और दिल्ली कैपिटल्स के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी थी। अपनी टीम को मैच जिताने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Quick Links