IPL 2020 - ग्लेन मैक्सवेल ने वीरेंदर सहवाग के "पेड वैकेशन" वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वीरेंदर सहवाग के उस बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने मैक्सवेल के लिए "पेड वैकेशन" शब्द का प्रयोग किया था। दरअसल मैक्सवेल पूरे आईपीएल में फ्लॉप रहे, जबकि उन्हें 10.75 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा गया था। वीरेंदर सहवाग ने इस पर बयान दिया था कि मैक्सवेल इतने सारे पैसे लेने के बाद छुट्टियां मनाने आए थे।

ग्लेन मैक्सवेल ने वीरेंदर सहवाग के इस बयान का जवाब बड़ी ही विनम्रता के साथ दिया है। मैक्सवेल के मुताबिक सहवाग मीडिया में जो कुछ भी चाहें बोल सकते हैं। उन्होंने द् वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बातचीत में कहा,

इसमें कोई बात नहीं है। वीरू मुझे नहीं पसंद करते हैं और उस बारे में वो खुलकर बोलते हैं और इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है। उन्हें जो पसंद है उसे बोलने के लिए वो स्वतंत्र हैं। वो मीडिया में ऐसे बयानों के लिए ही हैं। मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देता।

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में अपनी खराब फॉर्म को लेकर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में खराब फॉर्म के बावजूद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का भरोसा जताया था। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा,

पिच से कोई मतलब नहीं है। मेरे हिसाब से जब मैं बैटिंग के लिए आता था तो ज्यादा समय नहीं बचता था। मेरे ऊपर या तो पारी को बनाने या फिर पहली ही गेंद से हिट करने की जरुरत होती थी। अगर आप हिट नहीं करते तो फिर मुश्किल में आ जाते। मैं अभी भी काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं और सही चीजों पर काम कर रहा हूं। ओल्ड ट्रैफर्ड में मैं अपने करियर की शायद सबसे बेस्ट पारी खेलकर आया था और आईपीएल में बाउंड्री भी नहीं लगा पा रहा था

आपको बता दें कि आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान सिर्फ 101.88 का रहा। इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगाया।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में अपनी टीमों की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता