IPL 2020 - विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार का कारण बताया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)के खिलाफ हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम इस आईपीएल (IPL) सीजन से बाहर हो गई है। आरसीबी की टीम को लगातार चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी और इसके साथ ही उनका आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया। अपनी टीम की इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विराट कोहली के मुताबिक उनकी टीम की हार का प्रमुख कारण खराब बल्लेबाजी रही। अगर बल्लेबाजों ने ज्यादा रन बनाए होते तो टीम और बेहतर स्थिति में होती। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा,

मुझे नहीं लगता कि हमने ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने हमें पहली पारी में बेहद दबाव में ला दिया था। लगातार विकेट गंवाने की वजह से हम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। शायद थोड़ी बहुत घबराहट और थोड़ी झिझक थी। हमें बल्ले से और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत थी। मैच में एक भी फेज ऐसा नहीं था जब हम विरोधी टीम पर भारी पड़े हों। हमने उनके गेंदबाजों को वहीं पर गेंदबाजी करने दी जहां पर वो करना चाहते थे। हमने उन पर कोई दबाव नहीं बनाया।

विराट कोहली ने की देवदत्त पडिक्कल की तारीफ

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस हार के बावजूद आरसीबी के लिए कुछ पॉजिटिव चीजें भी इस सीजन से निकलकर सामने आईं। कप्तान विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की काफी तारीफ की जिन्होंने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनकी कमी इस आईपीएल सीजन काफी खली

इस सीजन कुछ पॉजिटिव भी हमारे लिए रहे जिनमें देवदत्त पडिक्कल भी एक हैं। उसने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी की और 400 से ज्यादा रन बनाना आसान नहीं होता है। उसने काफी क्लास दिखाया और मैं उनके लिए काफी खुश हूं।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 131/7 का स्कोर बनाया। एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों का योगदान दिया, वहीं जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना आरसीबी को पड़ा महंगा

Quick Links