IPL 2020 - चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धुआंधार पारी को लेकर ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईशान किशन ने सिर्फ 37 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।

मैच के बाद ईशान किशन ने कहा कि वो बस पॉजिटिव तरीके से खेलना चाहते थे। किशन के मुताबिक उन्हें क्विंटन डी कॉक से काफी कुछ सीखने को मिला और काफी मदद भी उनसे मिली। ईशान किशन ने कहा,

मैं बस पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा था। इन परिस्थितियों में आपको पॉजिटिव रहना चाहिए और अपना नॉर्मल खेल दिखाना चाहिए। क्विंटन डी कॉक हमको बिजी रखते हैं और उनके साथ बल्लेबाजी करके काफी अच्छा लगा। मुझे उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला, खासकर उनके साथ कैसे बैटिंग की जाए। ऑफ सीजन में मैंने अपने क्रिकेट पर काफी काम किया कि कैसे ग्राउंडेड शॉट्स ज्यादा खेले जाएं। ये मैच हमारे लिए काफी अहम था। ऐसा इसलिए नहीं कि हम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रहे थे बल्कि हम इस प्रोसेस को लगातार बनाए रखना चाहते थे।
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी अपनी टीम की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चेन्नई को हम 100 रन के अंदर ही आउट करना चाहते थे लेकिन सैम करन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। जब आप जल्दी-जल्दी 2-3 विकेट निकाल लेते हैं तब आप गेम में आ जाते हैं लेकिन जब 4-5 विकेट मिल जाएं तो फिर उससे जीत की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। हम लोग बस हर मुकाबले में अपने गेम में सुधार करना चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो फिर चीजें अपने आप सही हो जाएंगी।

ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने खेली जबरदस्त पारी

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया और अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए हैं। ईशान किशन को इस मुकाबले में ओपनिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन के प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Quick Links