IPL 2020 - सीएसके के खिलाफ हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इयोन मोर्गन के मुताबिक इस मुकाबले में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन जब एक बार ओस पड़ने लगी तो फिर गेंदबाजों के लिए काम मुश्किल हो गया।

मैच के बाद इयोन मोर्गन ने बताया कि उनकी टीम की हार की मुख्य वजह क्या रही। उन्होंने कहा कि टॉस हारना एक बहुत बड़ी वजह रही और ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजों को काफी दिक्कत हुई।

ये भी पढ़ें: 3 बदलाव जो आरसीबी को अपने अगले मैच के लिए करना चाहिए

मेरे हिसाब से हमने यहां पर बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन टॉस हमारे पक्ष में नहीं गया। 8वें ओवर से ही मैदान में ओस पड़ने लगी और इसके बाद गेंदबाजों का काम काफी चुनौतीपूर्ण हो गया। हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। अभी एक मैच बचा हुआ और हमारे पास थोड़ा सा चांस अभी भी बाकी है।

इयोन मोर्गन ने नीतीश राणा की पारी की तारीफ की

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इयोन मोर्गन ने नीतीश राणा की भी पारी की तारीफ की जिन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही केकेआर की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा इयोन मोर्गन ने गेंदबाजों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हमारी टीम हाफ स्टेज तक मैच में बनी हुई थी। नीतीश राणा ने एक बार फिर अपना क्लास दिखाया। बैट के साथ वास्तव में ये हमारा अच्छा दिन था। इसके अलावा सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती जबरदस्त स्पिनर हैं। मैं किसी के ऊपर हार का ठीकरा नहीं फोड़ सकता। नागरकोटी की अगर बात करें तो उनके पास आखिरी ओवर में डिफेंड करने के लिए ज्यादा रन नहीं थे। वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और इस तरह के मुकाबलों से सीखेंगे।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 172/5 का स्कोर बनाया। नितीश राणा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ ने 53 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मुकाबला फंस गया।हालांकि रविंद्र जडेजा ने 11 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाकर अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता