IPL 2020, MI vs RR - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 20वें मैच में 6 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ होगा। मुंबई इंडियंस चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स चार मैचों में दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर है।

मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अगले मैच में उन्होंने केकेआर को हराया था। तीसरे मैच में उन्हें आरसीबी ने सुपर ओवर में हराया, लेकिन चौथे मैच में मुंबई ने किंग्स XI पंजाब को हराकर वापसी की। पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए।

दूसरी तरफ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और दूसरे मैच में किंग्स XI पंजाब को हराने के बाद रॉयल्स को अगले दो मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया।

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि क्विंटन डी कॉक की फॉर्म में वापसी हो गई है और उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स की वापसी के लिए अभी कम से कम दो मैचों का इन्तजार और करना होगा। ऐसे में उनकी पिछले मैच की टीम में शायद ही कोई बदलाव हो, हालाँकि जयदेव उनादकट की जगह वरुण आरोन को मौका दिया जा सकता है।

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

Mumbai Indians: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Rajasthan Royals: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट/वरुण आरोन

IPL 2020, MI vs RR, मैच डिटेल्स

तारीख: 6 अक्टूबर, 2020

समय: शाम 7:30 बजे

स्थान: शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

मौसम की जानकारी: मैच के दौरान शाम को हवा के साथ नमी (48%) भी नजर आएगी। तापमान अधिकतम 36 डिग्री रहेगा, जो पिछले कुछ दिनों से लगभग एक जैसा ही है।

पिच रिपोर्ट: अबू धाबी में अभी तक बल्लेबाजों का उतना बोलबाला नहीं रहा है, लेकिन पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने यहाँ अच्छी पारियां खेली थी। अबू धाबी में पिच के मिजाज को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 170-180 का स्कोर मैच जीतने के लिए काफी हो सकता है।

IPL 2020, MI vs RR (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़