IPL 2020, MI vs SRH: मैच प्रीव्यू, मौसम और पिच की जानकारी और Predicted XI 

Photo: IPL
Photo: IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 4 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला 2016 में खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ होगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत दर्ज की है।

मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारी, इसके बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। मुंबई को तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुपर ओवर में शिकस्त मिली। हालांकि गत विजेता ने अपने पिछले मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को बहुत ही आसानी से हरा दिया था।

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले दो मुकाबलों में हार मिली थी। हालांकि इसके बाद एसआरएच ने जबरदस्त वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ आ रही है और आत्मविश्वास से भरपूर होंगे।

मुंबई इंडियंस ने बतौर टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kishan), किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) जैसे खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया है। हालांकि उन्हें उम्मीद होगी कि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और पांड्या ब्रदर्स भी दमदार प्रदर्शन करें।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनके मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की चोट चिंता की विषय़ है। वो अगर फिट नहीं हो पाते हैं, तो हैदराबाद की गेंदबाजी को बड़ा झटका लग सकता है।

IPL 2020, MI vs SRH, मैच डिटेल

तारीख: 4 अक्टूबर, 2020

समय: दोपहर 3:30 बजे

स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

मौसम की जानकारी: मैदान पर वातावरण साफ़ रहने वाला है और तापमान 39 डिग्री रहेगा।

पिच रिपोर्ट: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रनों की जमकर बारिश हुई है। राजस्थान ने यहाँ खेले दो मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की और एतिहासिक जीत हासिल की है। पिच और छोटे मैदान को देख कर लगता है यहाँ 200 रन से ज्यादा स्कोर ही मैच में किसी भी टीम का पलड़ा भारी कर सकता है।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

Mumbai Indians: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्याकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

Sunrisers Hyderabad: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, भुवनेश्वर कुमार/सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, खलील अहमद और राशिद खान।

IPL 2020, MI vs SRH (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links