IPL 2020 - एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले 4 गेंदबाज 

राशिद खान 
राशिद खान 

सीमित ओवरों की क्रिकेट में डॉट गेंदों का महत्व बहुत ज्यादा होता है। जिस टीम के गेंदबाज जितनी अधिक डॉट गेंदें डालने में सक्षम रहते हैं उस टीम को उतना ही फायदा होता है। डॉट गेंदों का मतलब होता है कि बल्लेबाज उन गेंदों पर कोई भी रन नहीं बना पाय। इसका मतलब है कि वो जितनी डॉट गेंदे खेलेगा उतना ही फायदा दूसरी टीम को होगा। जब भी क्रिकेट में कोई बल्लेबाज डॉट गेंद खेलता है तो इससे उस पर दबाव बनता है और वह दबाव में आकर गलत शॉट भी खेल सकता है। वहीं गेंदबाज जब डॉट गेंद करता है तो इससे उसके आत्मविश्वास बढ़ता है और वह और बेहतर गेंदबाजी करने की कोशिश करता है।

T20 प्रारूप में तो डॉट गेंदों का महत्व और भी बढ़ जाता है 120 गेंदे होने के कारण बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंदबाज भी अपनी चतुराई से डॉट गेंदें डालने में सक्षम रहते हैं। कुछ गेंदबाज इस प्रारूप में बहुत ही माहिर होते हैं और उनकी अच्छी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज रन बनाने में असमर्थ साबित होते हैं।

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में भी कई ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने अपनी शातिर गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। इन गेंदबाजों ने अपनी शातिर गेंदबाजी से एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे डालने का कारनामा भी किया।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 लीग स्टेज में फ्लॉप रहे

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन चार गेंदबाजों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने इस आईपीएल के सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डाली हैं:

#4 दीपक चाहर बनाम राजस्थान रॉयल्स (17)

दीपक चाहर
दीपक चाहर

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर अपनी स्विंग और सटीक लाइन एंड लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है। आईपीएल के इस सीजन भी चाहर ने अपनी गेंदों पर रन आसानी से नहीं बनाने दिए है और उन्होंने बल्लेबाजों के सामने डॉट गेंदे डाली हैं। चाहर ने राजस्थान रॉयल्स के खिआफ़ 4 ओवरों में 17 डॉट गेंदे डाली थी।

#3 ट्रेंट बोल्ट बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (17)

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से चेन्नई के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में रन बनाने में असमर्थ कर दिया था। बोल्ट ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 17 डॉट गेंदे डाली थी। शारजाह जैसे छोटे मैदान में डॉट गेंदे डाला डालना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं है।

#2 जसप्रीत बुमराह बनाम दिल्ली कैपिटल्स (17)

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने मुंबई इंडियन के तेज गेंदबाज अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। बुमराह इस सीजन इकनॉमिकल गेंदबाजी करने के साथ ही विकेट भी चटकाए हैं। मलिंगा की इस सीजन गैरमौजूदगी में बुमराह ने आगे आकर अच्छी तरीके से मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले क्वालीफ़ायर में बुमराह ने कुल 17 डॉट गेंदे डाली और 4 विकेट भी चटकाए। बुमराह का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

#1 राशिद खान बनाम दिल्ली कैपिटल्स (17)

 राशिद खान
राशिद खान

अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख स्पिनर हैं। हैदराबाद ने इस सीजन कमाल की वापसी करते हुए प्लेऑफ तक पहुंची और टीम दूसरे क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। राशिद ने इस सीजन हैदराबाद के लिए कमाल के स्पेल डाले हैं और बल्लेबाजों को बांधे रखा हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में राशिद ने अपने 4 ओवर में कुल 17 डॉट गेंदे डाली थी और 3 विकेट चटकाए थे।

Edited by निशांत द्रविड़