IPL 2020: हर टीम के सबसे उम्रदराज और जवान खिलाड़ी

स्टेन, मलिंगा और ताहिर
स्टेन, मलिंगा और ताहिर

IPL 2020 की शुरुआत कुछ महीनों बाद होने वाली है। हर फ्रैंचाइज़ ने ऑक्शन के बाद अपने दल को मजबूत किया है। आईपीएल की खास बात यह है कि यहां से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कई सारे नए खिलाड़ी मिलते हैं। इन सबके अलावा नए खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने का मौका मिलता है।

2020 के आईपीएल में हर टीम के पास नई प्रतिभा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। पुराने खिलाड़ी होने से नए खिलाड़ियों को फायदा होता है और उनका अनुभव मैच के दौरान काम भी आता है। खैर, हम आईपीएल 2020 की हर टीम के सबसे उम्रदराज और सबसे जवान खिलाड़ी के बारे बात करने वाले हैं।

#8 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्टेन और पडीकल
स्टेन और पडीकल

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: डेल स्टेन (36 साल)

डेल स्टेन को बैंगलोर की टीम ने 2 करोड़ रुपयों में खरीदा है। पिछले साल भी यह खिलाड़ी बैंगलोर के ओर से नजर आया था। यह 36 साल का खिलाड़ी आईपीएल में 92 मैच खेल चुका है। इतने मैचों में स्टेन 96 विकेट लेने में सफल रहे हैं। स्टेन इस साल भी गेंदबाजी की कमान संभालने वाले हैं।

सबसे जवान खिलाड़ी: देवदत्त पडीकल (19 साल)

देवदत्त पडीकल RCB की टीम के सबसे जवान खिलाड़ी है। उन्होंने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। देवदत्त अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं लेकिन IPL 2020 के सीजन में वह पदार्पण कर सकते हैं।

#7 मुंबई इंडियंस

मलिंगा और चहर
मलिंगा और चहर

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: लसिथ मलिंगा (36 साल)

लसिथ मलिंगा को टी20 इतिहास का सबसे अच्छा खिलाड़ी माना जा सकता है। उन्होंने इस प्रारूप को अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से खास बनाया है। वह कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं और इस साल भी वह मुंबई का अहम हिस्सा है।

सबसे जवान खिलाड़ी: राहुल चहर (20 साल)

राहुल चहर ने पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने मुंबई के लिए अपनी स्पिन गेंदबाजी से ढेरों विकेट लिए थे। वह टीम के सबसे जवान खिलाड़ी है और उनपर बड़ी जिम्मेदारी भी है।

#6 चेन्नई सुपरकिंग्स

ताहिर और सैम
ताहिर और सैम

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: इमरान ताहिर (40 साल)

इमरान के अलावा भी चेन्नई के पास कई सारे उम्रदराज खिलाड़ी है। ताहिर ने पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस साल भी यह खिलाड़ी अहम किरदार निभाने वाला है। ताहिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है लेकिन वह आईपीएल खेलेंगे।

सबसे जवान खिलाड़ी: सैम करन (20 साल)

इंग्लैंड के सैम करन ने कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है। पिछले साल पंजाब के लिए उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस साल वह चेन्नई के लिए खेलने वाले हैं।

#5 दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली केपिटल्स
दिल्ली केपिटल्स

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: अमित मिश्रा (37 साल)

अमित मिश्रा कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। मिश्रा ने अभी तक काफी सारे विकेट लिए हैं और वह दिल्ली के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

सबसे जवान खिलाड़ी: संदीप लामिचाने (19 साल)

संदीप नेपाल के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी है। उन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से हर एक दर्शक को काफी प्रभावित किया था। वह इस साल दिल्ली के लिए काफी सारे विकेट ले सकते हैं।

#4 किंग्स इलेवन पंजाब

गेल और रहमान
गेल और रहमान

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: क्रिस गेल (40 साल)

क्रिस गेल टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ी है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं और वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी वह शानदार प्रदर्शन करते हैं।

सबसे जवान खिलाड़ी: मुजीब उर रहमान (18 साल)

रहमान पिछले समय से पंजाब की टीम का अहम हिस्सा है। उन्होंने बेहद कम उम्र में खेलना किया था और अपनी शानदार गेंदबाजी से खूब विकेट लिए। वह प्लेयिंग 11 का अहम हिस्सा रहेंगे।

#3 कोलकाता नाइटराइडर्स

तांबे और कमलेश
तांबे और कमलेश

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: प्रवीण तांबे (48 साल)

वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी है। वह लंबे समय से इस प्रारूप का हिस्सा है और इस साल उन्हें कोलकाता के दल में जगह मिली है। तांबे अपने अनुभव से नए खिलाड़ियों को आगे ला सकते हैं।

सबसे जवान खिलाड़ी: कमलेश नगरकोटी (20 साल)

कमलेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिला था। वह अभी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं लेकिन इस बार वह अच्छा काम कर सकते हैं।

#2 राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: रॉबिन उथप्पा (34 साल)

रॉबिन उथप्पा को ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। बड़ी बात तो यह है कि इस टीम के पास ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी नहीं है। चौतीस साल के उथप्पा का नाम सूची में आना चौंकाने वाली चीज़ थी।

सबसे जवान खिलाड़ी: आकाश सिंह (17 साल)

आकाश सिंह एक जबरदस्त घरेलू खिलाड़ी है। पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है और इसी कारण से वह आईपीएल का हिस्सा बनने वाले हैं। रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को खरीदकर एक नई मिसाल खड़ी की है।

#1 सनराइजर्स हैदराबाद

 रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: रिद्धिमान साहा (35 साल)

साहा को टेस्ट का खिलाड़ी कहा जाता है लेकिन आईपीएल में भी वह जबरदस्त प्रदर्शन करते आए हैं। वह SRH की टीम का अहम हिस्सा है। वह 35 वर्षीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है।

सबसे जवान खिलाड़ी: अब्दुल शामद (18 साल)

अब्दुल के नाम से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी परिचित नहीं होंगे। वह एक जबरदस्त बल्लेबाज है और कुछ समय पहले उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था। शामद को SRH की टीम में जगह मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma