IPL 2020 - पृथ्वी शॉ के आउट होने के बावजूद एम एस धोनी ने नहीं की अपील

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी से एक बड़ी गलती हुई और इसका बड़ा खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को भुगतना पड़ा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने के लिए आए। सीएसके की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर लेकर आए। उनके ओवर की दूसरी ही बॉल पर पृथ्वी शॉ के बल्ले का किनारा लेकर गेंद एम एस धोनी के हाथों में चली गई लेकिन ना तो एम एस धोनी को इस बारे में पता चला और ना ही दीपक चाहर को पता चला।

एम एस धोनी ने कोई अपील भी नहीं की और इस तरह पृथ्वी शॉ को एक जीवनदान मिल गया। बाद में रीप्ले देखने पर पता चला कि गेंद पृथ्वी शॉ के बल्ले का किनारा लेकर गई थी। उस वक्त पृथ्वी शॉ ने अपना खाता भी नहीं खोला था।

ये भी पढ़ें: 5 बार जब कोई टीम आईपीएल में एक प्लेयर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर जितना रन नहीं बना पाई

एम एस धोनी से विकेटों के पीछे हूई चूक

इस गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद पृथ्वी शॉ 43 गेंद पर 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। एम एस धोनी विकेट के पीछे अपनी मुस्तैदी के लिए जाने जाते हैं। डीआरएस हो या कोई कैच उनकी निगाह काफी पैनी होती है लेकिन इस बार वो चूक गए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हराकर इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 131/7 का स्कोर ही बना सकी।

चेन्नई सुपर किंग्स की 3 मैचों में ये दूसरी हार है। पहले मुकाबले में अंबाती रायडू ने उन्हें अपनी जबरदस्त पारी से जीत दिला दी थी लेकिन उनके बाहर होने के बाद से टीम की बैटिंग संघर्ष करती नजर आई है।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links