IPL 2020, RCB vs SRH, Eliminator - आज का मैच कौन सी टीम जीत सकती है

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

आईपीएल (IPL 2020) में आज एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह करो या मरो का मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। आखिरी लीग स्टेज मैच में मुंबई इंडियंस जैसी धाकड़ टीम को मात देकर हैदराबाद ने कोलकाता को बाहर का रास्ता दिखाया और अपनी जगह प्लेऑफ़ में बनाई है, तो दूसरी तरफ पिछले 4 मैचों में लगातार हार के बाद नेट रन रेट के आधार पर कोहली की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही।

किसका पलड़ा होगा भारी?

लीग स्टेज के आखिरी कुछ मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन ख़राब रहा, तो दूसरी तरफ हैदराबाद ने शानदार खेल दिखाया है। पिछले 4 मैचों में बैंगलोर को लगातार हार मिली है, वहीँ हैदरबाद ने पिछले 3 मुकाबले लगातार जीते है। उन्होंने टॉप 3 टीमों (MI, DC और RCB) को मात देकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई। डेविड वॉर्नर का फॉर्म वापस लौट आया है, तो उनका साथ ऋद्धिमान साहा ने बखुबी निभाया है। इस लाजवाब फॉर्म के साथ हैदराबाद इस बार ख़िताब के प्रबल दावेदार बन गए है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस आईपीएल की शुरुआत बेहतरीन रही थी लेकिन बैंगलोर की टीम ने पिछले 4 लगातार मुकाबले गंवा दिए है। टीम की परेशानी विराट कोहली का ताबड़तोड़ फॉर्म और अन्य बल्लेबाज की धीमी बल्लेबाजी बनी हुई है। गेंदबाजी में केवल युजवेंद्र चहल ने शानदार योगदान दिया लेकिन बाकि गेंदबाज लगातार अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए देखा जाए, तो इस आर या पार के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भारी रहने वाला है लेकिन जिस टीम में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हों उन्हें कम समझना बेवकूफी होगी।

Quick Links

Edited by Rahul