IPL 2020 - ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ा मौका गंवाया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 2 मैच जीतकर आ रही थी और वो प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 147/7 का स्कोर ही बना सकी।

हालांकि जब दिल्ली कैपिटल्स को 18 गेंद पर 46 रनों की जरुरत थी तभी टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज ऋषभ पंत आउट हो गए। जब तक ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे तब तक दिल्ली कैपिटल्स का खेमा बिल्कुल निश्चिंत था। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि ऋषभ पंत यहां से मैच अकेले दम पर जिता देंगे। इसके अलावा फैंस को भी पंत से एक ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद थी।

हालांकि ऋषभ पंत 27 गेंद पर 28 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए और इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें भी धराशायी हो गईं। उन्होंने अपनी पारी में केवल 2 छक्के लगाए और एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब आईपीएल में आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत हासिल की

ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में एक बड़ा मौका अपने हाथ से गंवा दिया। आईपीएल 2020 के अगर अभी तक के मुकाबलों को देखें तो चेज करने वाली टीम ने 3 ओवर में आसानी से 50 के करीब रन बना दिए हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस दौरान काफी शानदार रहा है। संजू सैमसन दो मैचों में 2 धुआंधार पारियां खेलकर अपनी टीम को मैच जिता चुके हैं। वहीं इशान किशन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल लगभग अपनी टीम को मैच जिता दिया। इसके अलावा के एल राहुल की फॉर्म से तो सब वाकिफ हैं।

ऋषभ पंत को अकेले दम पर मैच जिताना आना चाहिए

जब इंडियन विकेटकीपर्स में इतना कड़ा कंपटीशन है तो ऐसे में ऋषभ पंत का इस तरह से मौके गंवाना अच्छा नहीं है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है और भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल के हर मैच बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर ऋषभ पंत को रेस में बने रहना हैं तो उन्हें इस तरह के मैचों में अकेले दम पर टीम को जीत दिलानी होगी।

भारतीय टीम में ऋषभ पंत को काफी मौके दिए गए हैं। अगर संजू सैमसन, के एल राहुल और इशान किशन लगातार इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो फिर उनके लिए अपनी जगह बचाना मुश्किल हो जाएगा। इसीलिए हम कह सकते हैं कि ऋषभ पंत ने इस मैच से एक बड़ा मौका गंवा दिया है। हालांकि आगे अभी पूरा आईपीएल बचा है लेकिन पंत को इस तरह के मैचों में परफॉर्म करके अपनी टीम को मैच जिताना होगा।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में बिना चौका लगाए अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता