IPL 2020 - ट्रेंट बोल्ट की चोट को लेकर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराया। हालांकि इस दौरान मुंबई की टीम को बड़ा झटका भी लगा। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटिल हो गए।

ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिए। उन्होंने पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। बोल्ट ने 2 ओवर में 1 मेडन डालते हुए 2 विकेट चटकाए। हालांकि इसके बाद वो चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं कर पाए।

रोहित शर्मा ने बताया कि ट्रेंट बोल्ट की चोट कितनी गहरी है

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद ट्रेंट बोल्ट की चोट को लेकर अपडेट दिया। मुंबई को अब 10 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलना है, ऐसे में बोल्ट का फिट होना जरुरी हो जाता है। रोहित शर्मा ने बताया कि ट्रेंट बोल्ट की चोट कितनी गहरी है। मैच के बाद उन्होंने कहा,

मैंने अभी तक उन्हें देखा नहीं लेकिन वो ठीक लग रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ी प्रॉब्लम है। 3 दिन के रेस्ट के बाद वो वापस मैदान में आ जाएंगे। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। ये दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं, इसलिए इनके प्लान भी काफी अलग होते हैं।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने एक और बेहतरीन पारी के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इससे पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम के परफॉर्मेंस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। रोहित शर्मा ने कहा कि ये हमारा बेस्ट परफॉर्मेंस था। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से ये हमारा बेस्ट परफॉर्मेंस है। मेरे आउट होने के बाद जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डी कॉक पारी को आगे ले गए वो काबिलेतारीफ था। ये हमारे लिए परफेक्ट रिजल्ट है। हम लोगों ने दिमाग में कोई टार्गेट नहीं सेट कर रखा था। हम एक अलग टीम हैं और अलग तरीके से खेलते भी हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता