सूर्यकुमार की जगह मुझे अपने विकेट देना था- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिकॉर्ड पांच पार आईपीएल का ख़िताब जीतकर बता दिया कि वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने खुद अपने बल्ले से धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेलने का मन बनाया और वह अपनी योजना में सफल भी रहे।

मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच तालमेल में साफ़ तौर पर गड़बड़ी देखी गई। रोहित शर्मा का विकेट बचाने के लिए यादव अपना विकेट गंवाकर चले गए। इसको लेकर रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह की फॉर्म में वह हैं, मुझे अपना विकेट गंवाना चाहिए था। सूर्यकुमार यादव ने पूरे सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई।

रोहित शर्मा ने भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा 200 मैच इस टूर्नामेंट में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा ने ही ऐसा किया है। इन दोनों के अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं किया है। इसके अलावा रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर खिलाड़ी छह आईपीएल फाइनल जीते हैं। पांच बार मुंबई और एक बार डेक्कन चार्जर्स के लिए वह आईपीएल फाइनल जीत चुके हैं। बतौर कप्तान पांच ख़िताब जीतने वाले वह पहले आईपीएल कप्तान हैं।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

गौरतलब है कि दुबई में खेले गए 13वें आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उसके अनुरूप यह टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 160 का स्कोर भी नहीं बना पाई। जवाब में खेलते हुए रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की पारी खेली और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई।

मुंबई इंडियंस ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी को इस टीम से खासी उम्मीदें थी। ऐसा लगा कि मुंबई ने टूर्नामेंट को एकतरफा बना दिया। हर टीम को मुंबई के खिलाफ आकर हार का सामना करना पड़ा। यस बार पूरा मामला अलग रहा।

Quick Links

Edited by निरंजन