IPL 2020 - RR vs SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है और 9 में से 3 ही मैच उन्होंने सिर्फ जीते हैं जबकि 6 हारे हैं। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है। उन्हें भी अभी तक 10 में से 4 ही मुकाबलों में जीत मिली है।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो ये मुकाबला जीतकर वापसी करें। इसीलिए हमें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीजन राजस्थान की टीम एक बार सनराइजर्स हैदराबाद को हरा चुकी है।

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।

RR vs SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला है। दोनों ही टीमों ने 6-6 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ जीते हैं।

2. भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 में यूएई में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया था। वहीं इस सीजन के पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया था।

3. वर्तमान खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 346 रन बनाए हैं।

4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 237 रन बनाए हैं।

5. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने 6 विकेट लिए हैं।

6. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जयदेव उनादकट ने 6 बल्लेबाजों को आउट किया है।

Quick Links