आईपीएल 2020 - डेविड हसी ने सुनील नारेन को वर्ल्ड का बेस्ट टी20 गेंदबाज बताया

सुनील नारेन
सुनील नारेन

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने दिग्गज गेंदबाज सुनील नारेन को वर्ल्ड का बेस्ट टी20 गेंदबाज बताया है। डेविड हसी के मुताबिक परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों सुनील नारेन दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 बॉलर हैं।

पीटीआई से बातचीत में डेविड हसी ने कहा "सुनील नारेन वर्ल्ड के बेस्ट टी20 बॉलर हैं। किसी भी कंडीशंस में वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं। हमारे लिए अच्छी बात ये है कि वो केकेआर की टीम का हिस्सा हैं और उन्हें हैंडल करना काफी मुश्किल होगा।"

सुनील नारेन केकेआर के एक दिग्गज खिलाड़ी हैं और काफी समय से फ्रेंचाइज के लिए खेल रहे हैं। वो केकेआर के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 110 मैचों में 122 विकेट लिए हैं। वो टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। सुनील नारेन ने कई बार टीम के लिए ओपनिंग की है लेकिन डेविड हसी का मानना है कि उनका सबसे मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है।

डेविड हसी ने कहा,

सुनील नारेन एक ऐसे गेंदबाज हैं कि जब विरोधी टीम काफी अच्छी लय में दिख रही होगी तो कप्तान दिनेश कार्तिक उन्हीं को गेंदबाजी करने बुलाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि सुनील नारेन ऐसे मौकों पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

9 साल से सुनील नारेन केकेआर टीम का हिस्सा हैं

सुनील नारेन 2012 के आईपीएल सीजन से ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। उसी सीजन केकेआर ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था और उसमें सुनील नारेन का बहुत बड़ा योगदान था। उसके बाद 2014 के आईपीएल में केकेआर ने खिताब जीता था।

इस आईपीएल सीजन के लिए भी कोलकाता की टीम पूरी तरह से तैयार है और जमकर ट्रेनिंग कर रही है। केकेआर का इस सीजन पहला मुकाबला 23 सितंबर को अबुधाबी में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। सुनील नारेन की अगर बात करें तो वो हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलकर आ रहे हैं। वहां पर उनकी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने खिताब पर कब्जा किया था। खुद सुनील नारेन का प्रदर्शन भी काफी अच्छा था और वो वही परफॉर्मेंस यहां भी दोहराना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के रिटायरमेंट से वापस आने के फैसले पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया

Quick Links