IPL 2020 - पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 का पहला हफ्ता समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते के दौरान कई बेहतरीन मुकाबले हमें देखने को मिले। कई जबरदस्त और रोमांचक मैच आईपीएल के पहले हफ्ते के दौरान फैंस को देखने को मिल चुके हैं। बिना क्राउड के होने के बावजूद मैचों के रोमांच में कोई कमी नहीं आई है।

आईपीएल के पहले हफ्ते में हमें जहां एक बेहतरीन सुपर ओवर देखने को मिला तो वहीं के एल राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी देखने को मिली। इसके अलावा गेंदबाजी में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि आईपीएल का पहला हफ्ता रोमांच और एक्शन से भरपूर रहा।

ये भी पढ़ें: 5 बार जब कोई टीम एक प्लेयर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर जितना रन नहीं बना पाई

बल्लेबाजों के लिहाज से देखे तों कई बेहतरीन प्रदर्शन हमें देखने को मिले। मार्कस स्टोइनिस, फाफ डू प्लेसी, के एल राहुल और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रभावित किया। हम आपको इस आर्टिकल में इस हफ्ते में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं कि आईपीएल के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज कौन - कौन से हैं।

आईपीएल के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

3.मयंक अग्रवाल (2 मैच, 115 रन)

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। पहले हफ्ते में अभी तक मयंक अग्रवाल ने दो ही मुकाबले खेले हैं। मयंक अग्रवाल ने इस सीजन के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार पारी खेलकर लगभग मैच जिता दिया था। हालांकि उनके आउट होने के बाद मैच टाई हो गया था और सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी।

मयंक अग्रवाल ने अभी तक आईपीए के 2 मैचों में 57.50 की शानदार औसत से 115 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 143 का रहा है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

2.के एल राहुल - 153 रन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब के एक और बल्लेबाज का नाम है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने अभी तक 2 मैचों में 153 रन बनाए हैं। इसमें से 132 रन तो उन्होंने एक ही मैच में बना दिए।

के एल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 132 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली और अपने दम पर टीम को मैच जिताया।

1.फाफ डू प्लेसी - 173 रन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 86.50 की शानदार औसत से अभी तक 173 रन बनाए हैं। इस दौरान अभी तक वो 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। फाफ डू प्लेसी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Quick Links