आईपीएल 2020: रिलीज किये गए वो बड़े खिलाड़ी जिन्हें दूसरी टीमें खरीद सकती हैं

डेल स्टेन 
डेल स्टेन 

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए तैयारियों की शुरुआत ट्रेडिंग विंडो प्रक्रिया के साथ ही शुरू हो चुकी है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए पिछले काफी दिनों से चल रही ट्रेडिंग विंडो हाल ही में बंद हुई है। इसके तहत सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन करने की लिस्ट जारी की।

इन लिस्ट के जारी होने के बाद यह साफ़ हो चुका है कि कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे और कौन से से नहीं। ऑक्शन में सभी टीमों से रिलीज किए गए कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं जिन पर कई दूसरी फ्रेंचाइजियों की भी नजरें लगी हुई हैं।

यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जो नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा में बिक सकते हैं

आइये नजर डालते हैं रिलीज किये गए उन खिलाड़ियों पर जिन्हें दूसरी टीमें नीलामी में खरीद सकती हैं।

#8 क्रिस मॉरिस (चेन्नई सुपर किंग्स)

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस

आईपीएल की सबसे अनुभवी टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स में कई अनुभवी नाम हैं। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम से कुछ विदेशी नामों के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया है। चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी टीम में ड्वेन ब्रावो जैसे एक और खिलाड़ी की जरूरत है जो गेंदबाजी के साथ ही बल्ले से भी दम दिखा सके। ऐसे में ऑक्शन में वो दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा रिलीज किये गए मॉरिस को टीम में शामिल कर सकती है।

#7 डेविड मिलर (दिल्ली कैपिटल्स)

 डेविड मिलर
डेविड मिलर

दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार अपने कुछ खिलाड़ियों रिलीज किया है तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड कर टीम को मजबूत बनाने की कोशिश की है। हालांकि टीम को अभी भी मध्यक्रम में एक अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन के द्वारा रिलीज किए डेविड मिलर को टीम में शामिल कर सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#6 कार्लोस ब्रैथवेट (किंग्स इलेवन पंजाब)

कार्लोस ब्रैथवेट
कार्लोस ब्रैथवेट

आईपीएल में अभी तक एक भी खिताब जीत पाने में सफल नहीं हो सकी किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑक्शन से पहले अपनी टीम में कई बदलाव किये हैं। पिछले सीजन के कप्तान अश्विन को भी टीम ने ट्रेड कर दिया है और इसके साथ ही इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन को भी रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कार्लोस ब्रैथवेट को ऑलराउंडर के रूप में शामिल करने की सोच सकती है।

#5 शिमरोन हेटमायर (कोलकाता नाइट राइडर्स)

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

कोलकाता ने अपने प्रमुख खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा, पियूष चावला और क्रिस लिन को रिलीज कर दिया है। टीम इस बार अपने तीसरे ख़िताब को जीतने के लिए बेकरार है। कोलकाता की टीम में मध्यक्रम में एक अच्छे आक्रामक बल्लेबाज की कमी है, ऐसे में वो बैंगलोर द्वारा रिलीज किये गए शिमरोन हेटमायर को टीम में शामिल कर सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 पियूष चावला (मुंबई इंडियंस)

पियूष चावला
पियूष चावला

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम में वैसे तो जबरदस्त संतुलन है। इस टीम के कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें ऑक्शन में ज्यादा कुछ सोच-विचार की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस को स्पिन विभाग में कुछ मजबूती की जरूरत है। मयंक मार्कंडे को रिलीज करने के बाद टीम अनुभवी स्पिनर पियूष चावला पर दांव लगा सकती है ।

#3 क्रिस लिन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

क्रिस लिन
क्रिस लिन

आईपीएल में अभी तक एक बार भी ख़िताब ना जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार नीलामी से पहले 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया। टीम की बल्लेबाजी में विराट कोहली और डीविलियर्स को छोड़कर कोई भी बड़ा नाम नहीं है। विराट कोहली के साथ एक अच्छे ओपनर की भी टीम में कमी है। ऐसे में बैंगलोर की टीम अनुभवी क्रिस लिन को शामिल कर इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 कॉलिन डी ग्रैंडहोम (सनराइज़र्स हैदराबाद)

कॉलिन डी ग्रैंडहोम 
कॉलिन डी ग्रैंडहोम

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल नाकाम रहे अपने खिलाड़ियों युसुफ पठान, दीपक हूडा को रिलीज कर दिया है। अब उनकी नजरें ऑलराउंडर खिलाड़ी पर हैं। हैदराबाद की टीम आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम के लिए बोली लगा सकती है। ग्रैंडहोम उपयोगी बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं।

#1 डेल स्टेन (राजस्थान रॉयल्स)

डेल स्टेन
डेल स्टेन

आईपीएल के पहले सीजन में ख़िताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन पिछले काफी समय से उमीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पिछले आईपीएल सीजन भी टीम कमजोर गेंदबाजी के कारण टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं दिखा पायी। टीम में जोफ्रा आर्चर का साथ देने के लिए कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में राजस्थान नीलामी में डेल स्टेन को टारगेट कर सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता