3 बल्लेबाज जो IPL 2021 में राजस्थान  रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल का पहला ही सीजन युवा खिलाड़ियों के सहारे जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2021 में भी युवाओं पर ही भरोसा दिखाते हुए अच्छा करने को तैयार है। टीम स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है और यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी जैसे युवा खिलाड़ियों पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है। आगामी आईपीएल सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स के पास एक मजबूत स्क्वॉड मौजूद है। हालाँकि टीम में अनुभव की थोड़ी कमी दिखती है लेकिन बटलर और स्टोक्स जैसे दिग्गज इस कमी को पूरा करेंगे।

इस सीजन से पहले टीम ने सबसे बड़ा बदलाव संजू सैमसन को कप्तान बना कर किया है। सैमसन इस टीम के सबसे होनहार बल्लेबाजों में से एक हैं। सैमसन के अलावा इस टीम में जायसवाल, स्टोक्स, बटलर, वोहरा और तेवतिया जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। जो आईपीएल में अपने हुनर का नमूना दिखा चुके हैं। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन मौजूदा कप्तान संजू सैमसन के नाम थे और इस बार भी टीम के लिए कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जो आगामी सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2021 में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी की नजरें होंगी

3 बल्लेबाज जो IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

#3 बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जौहर कई बार दिखा चुके हैं। स्टोक्स पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए मात्र 8 मैच खेले थे, इसके बावजूद वह टीम के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। स्टोक्स ने 8 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 285 रन बनाये थे। इस सीजन अगर स्टोक्स को बल्लेबाजी में ऊपर खेलने का मौका मिला तो वह निश्चित तौर पर टीम के लिए सर्वाधिक रन बना सकते हैं।

#2 संजू सैमसन

संजू सैमसन
संजू सैमसन

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन इस सीजन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और वह टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज भी हैं। सैमसन आईपीएल के हर सीजन में शुरूआती कुछ मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन टूर्नामेंट के अंतिम चरण में पहुँचने तक उनकी निरंतरता खो जाती है। हालाँकि इसके बावजूद वह पिछले सीजन इस टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे । सैमसन ने 14 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 375 रन बनाये थे। इस सीजन सैमसन अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर के राजस्थान के लिए अच्छा करना चाहेंगे और भारतीय टीम में वापसी के लिए दावा मजबूत करना चाहेंगे।

#1 जोस बटलर

जोस बटलर
जोस बटलर

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी उपयोगी बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन टीम के लिए 12 पारियों में बटलर के नाम 328 रन थे। हालाँकि बटलर को शुरुआती कुछ मैचों में टॉप आर्डर में खेलने का मौका मिला था और बाद में उन्हें फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ी थी। अगर बटलर को पर्याप्त मौका मिलता तो पिछले सीजन वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बना सकते थे। हालाँकि इस सीजन बटलर के टॉप आर्डर में खेलने की उम्मीद है और उनकी फॉर्म भी अच्छी है, ऐसे में वह आगामी सीजन में टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

Quick Links