3 खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2021 में सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था, जहाँ उसे मुंबई के हाथों हार मिली थी। हालांकि इस बार भी टीम को प्रबल दावेदारों में एक माना जा रहा है और इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस प्रारूप में माहिर माने जाते हैं। दिल्ली ने ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा है जिसमें स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, टॉम करन और उमेश यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। इस तरह उनके पास आगामी सीजन में कुल 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में शायद एक भी मैच खेलने को ना मिले

25 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल में सभी की कोशिश यही रहती है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही पहले मौक़ा दे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के लिए किसी ना किसी फॉर्मेट में खेलते हैं। आईपीएल में सभी टीमों में से कुछ खिलाड़ियों को ही पूरे मैचों में खेलने का मौका मिलता है। इसी बात को हम ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम दिल्ली कैपिटल्स के उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टीम के लिए आगामी सीजन में सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2021 में सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

#3 रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए तो केवल इस समय टेस्ट मैचों में ही खेल रहे हैं लेकिन अश्विन टी20 के भी एक चतुर गेंदबाज हैं। इस गेंदबाज के कई सारी विविधताएं हैं, जो बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देती। अश्विन ने पिछले साल इस टीम के लिए 15 मैच खेले थे और 13 विकेट चटकाए थे। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन के पास बल्लेबाजी की भी कला है। ऐसे में अश्विन जैसे खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर जरूर पूरे मैचों में खिलाना चाहेंगे।

#2 ऋषभ पंत

 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने इसी प्रारूप से ही भारतीय टीम में दस्तक भी दी थी। इस समय पंत भारत के लिए शानदार लय में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। पंत ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए 14 मैच खेले थे और 343 रन बनाये थे। पंत चोट की वजह से पूरे मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन इस सीजन पंत जरूर दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरे मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

#1 श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन इस टीम के लिए कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा रहा है। टीम ने इनकी कप्तानी में पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था और अय्यर दिल्ली के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे। अय्यर ने 17 मैचों में 519 रन बनाये थे और टीम के लिए अहम मौकों पर रन बनाये। श्रेयस इस सीजन भी टीम की कप्तानी करेंगे, ऐसे में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन भी पूरे मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar