3 खिलाड़ी जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 में सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं 

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

दो बार की आईपीएल (IPL) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछले सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था टीम अपने 14 में से 7 मैच ही जीत पाई थी और अंक तालिका में नंबर पांच पर रही थी। टीम ने बीच सीजन में ही दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कप्तानी सौंपी थी लेकिन मोर्गन की कप्तानी में भी कोई खास टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ। टीम ने ऑक्शन में 8 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें टीम के लिए पहले खेल चुके शाकिब अल हसन भी शामिल हैं। शाकिब के अलावा हरभजन सिंह और करुण नायर जैसे खिलाड़ी भी इस टीम के साथ आगामी सीजन में जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: 3 ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाये

केकेआर के पास आगामी सीजन के लिए 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड मौजूद है और टीम शुरुआत में पहले अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में मौका देगी। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी नजर आ रहे हैं जिनका लगभग हर मैच में खेलना तय नजर आ रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने जा रहा है जो केकेआर के लिए आईपीएल 2021 में सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 में सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

#3 आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के आक्रामक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं। रसेल ने कई बार कोलकाता को अकेले अपने दम पर मैच जिताया है और आगामी सीजन में भी केकेआर को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले सीजन चोट की वजह से रसेल को पूरे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस सीजन अगर वह चोटिल नहीं होते हैं तो हम उन्हें कोलकाता के लिए लगभग सभी मैचों में खेलते हुए देख सकते हैं।

#2 शुभमन गिल

शुभमन गिल
शुभमन गिल

हाल ही में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज हैं। गिल ने पिछले सीजन टीम के लिए पूरे मैच खेले थे और इन सभी मैचों को मिलाकर उन्होंने कुल 440 रन बनाए थे। उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थी। गिल ने हाल ही में भारत के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है और आगामी आईपीएल सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज साबित होंगे। ऐसे में केकेआर की टीम इस बल्लेबाज को पूरे मैचों में मौका देना चाहेगी।

#1 इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को केकेआर की टीम ने पिछले साल ऑक्शन में खरीदा था और उन्हें बीच सीजन में दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाकर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई थी। हालांकि मोर्गन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा तो नहीं रहा लेकिन खराब भी नहीं कहा जा सकता। मोर्गन ने पिछले सीजन टीम के लिए 418 रन बनाए थे और उन्होंने बल्ले के साथ कई अहम मौकों पर योगदान दिया था। ऐसे में इस बल्लेबाज को हम आगामी सीजन में भी केकेआर के लिए पूरे मैचों में खेलते हुए देख सकते हैं और वह टीम के कप्तान है तो स्वाभाविक रूप से उनका सभी मैचों में खेलना लगभग तय है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar