4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं 

मुंबई इंडियंस के पास विदेशी खिलाड़ियों के रूप में कई बेहतरीन विकल्प हैं
मुंबई इंडियंस के पास विदेशी खिलाड़ियों के रूप में कई बेहतरीन विकल्प हैं

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत में अब महज कुछ ही समय रह गया है और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ दुनिया भर के आईपीएल प्रेमियों का उत्साह अभी से चरम पर है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) तथा तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच (MI vs CSK) खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में एक अलग तरह की प्रतिस्पर्धा रहती है और फैंस भी इनके मैच को काफी एन्जॉय करते हैं। पहले चरण में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुयी थी तो मुंबई इंडियंस ने शानदार रन चेस में सीएसके को मात दी थी।

मुंबई की टीम हमेशा ही अपने स्क्वॉड में देशी और विदेशी खिलाड़ियों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर चलती है और इसीलिए कहा जाता है कि यह टीम आधी बाजी ऑक्शन में ही जीत लेती है। मुंबई के पास विदेशी खिलाड़ियों के रूप में डीकॉक, क्रिस लिन, किरोन पोलार्ड, जिमी नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और मार्को जानसेन जैसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प के मौजूद हैं। हालांकि इतने सारे विकल्पों में से केवल चार खिलाड़ियों को ही प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 4 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खिलाया जा सकता है।

4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

#4 नाथन कूल्टर-नाइल

नाथन कूल्टर-नाइल काफी समय से इस टीम का हिस्सा हैं
नाथन कूल्टर-नाइल काफी समय से इस टीम का हिस्सा हैं

मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर-नाइल काफी समय से जुड़े हुए हैं। कूल्टर-नाइल बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी तथा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का भी हुनर रखते हैं। इसके अलावा उन्हें टीम के साथ खेलने का काफी अनुभव भी है। ऐसे में कूल्टर-नाइल की ऑलराउंड काबिलियत और उनके अनुभव के आधार पर सीएसके के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

#3 ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट का खेलना पूरी तरह से तय हैं
ट्रेंट बोल्ट का खेलना पूरी तरह से तय हैं

मुंबई इंडियंस की टीम ने जब से अपने स्क्वॉड में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया है तब से बोल्ट इस टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं और उन्होंने टीम की कामयाबी में अहम रोल भी अदा किया है। आईपीएल 2020 में यूएई में बोल्ट ने बुमराह के साथ मिलकर जबरदस्त गेंदबाजी की थी और उनकी स्विंग तमाम बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुयी थी। ऐसे में बोल्ट एक बार फिर से दूसरे चरण के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

#2 क्विंटन डीकॉक

क्विंटन डीकॉक
क्विंटन डीकॉक

दक्षिण के क्विंटन डीकॉक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जब से शामिल हुए हैं तब से उनकी बल्लेबाजी में और भी सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छी बल्लेबाजी भी की है। पिछली बार जब आईपीएल यूएई में हुआ था तो डीकॉक ने टीम के लिए 500 से अधिक रन बनाये थे और टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। डीकॉक का हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा है और उन्होंने श्रीलंका दौरे पर टीम के लिए टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में डीकॉक भी हमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

#1 किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस कल जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी तो उनकी प्लेइंग XI में विदेशी खिलाड़ी के रूप में सबसे पहला नाम किरोन पोलार्ड का ही होगा। पोलार्ड ने हमेशा ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। पहले चरण में उनकी सीएसके के खिलाफ 34 गेंदों में 87 रन की मैच जिताऊ पारी सभी को याद होगी। इसके अलावा हाल ही में समाप्त हुए सीपीएल में भी पोलार्ड के बल्ले से काफी रन निकले थे। ऐसे में पोलार्ड का जलवा हमें एक बार फिर कल सीएसके के खिलाफ देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar