मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की प्‍लेइंग XI क्‍या होनी चाहिए? दिग्‍गज कमेंटेटर ने बताई अपनी पसंद

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को इस बार यूएई में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को इस बार यूएई में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ रविवार को होने वाले आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के पहले मुकाबले के लिए चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) की अपनी प्‍लेइंग XI का चयन किया है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था और यूएई में वह इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम सात में से पांच मुकाबले जीतकर आईपीएल 2021 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर काबिज है। हालांकि, सीएसके की टीम इस बार मुंबई इंडियंस के हाथों पिछले मैच में मिली शिकस्‍त का बदला जरूर लेना चाहेगी।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीएसके की प्‍लेइंग XI चुनते हुए ओपनर्स के रूप में रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्‍लेसी को चुना। उन्‍होंने कहा, 'रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्‍लेसी ओपनिंग के लिए सही हैं।'

चोपड़ा चाहते हैं कि मोइन अली को सुरेश रैना से पहले मौका दिया जाए। उन्‍होंने कहा, 'मैं मोइन अली को नंबर-3 पर देख रहा हूं। आप रैना को भी भेज सकते हैं, लेकिन मोइन अली ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। दोनों ही बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं, तो आप इनमें से किसी को भी भेज सकते हैं।'

चोपड़ा ने आगे कहा, 'नंबर-4 पर रैना को उतारना भी सवाल है क्‍योंकि उन्‍होंने सात पारियों में केवल एक अर्धशतक जमाया है। मेरे ख्‍याल से यह पहले मैच में अर्धशतक आया था, लेकिन इसके बाद से रन नहीं बने। तो आप चाहेंगे कि वो अब योगदान दें। फिर अंबाती रायुडू और इसके बाद एमएस धोनी आएंगे।'

याद हो कि मोइन अली ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में 6 मैचों में 206 रन बनाए थे।

शार्दुल ठाकुर को खिलाना चाहिए: आकाश चोपड़ा

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पहले मैच में सैम करन की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि ड्वेन ब्रावो उपयुक्‍त विकल्‍प होंगे।

उन्‍होंने कहा, 'रविंद्र जडेजा और फिर ड्वेन ब्रावो। मेरा मतलब है कि बल्‍लेबाजी में काफी गहराई है। सैम करन उपलब्‍ध नहीं हैं। मेरे ख्‍याल से थोड़ा झटका है। अगर सैम करन होते, तो ब्रावो की जगह मैं उन्‍हें खिलाता। मगर ब्रावो बराबरी से अच्‍छे खिलाड़ी हैं।'

चोपड़ा ने आगे कहा, 'इसके बाद दीपक चाहर, लॉर्ड ठाकुर- लॉर्ड और जोश हेजलवुड को खिलाना जरूरी है। अगर आपको मुंबई के बल्‍लेबाजों को रोकना है तो तगड़े गेंदबाज चाहिए। आपके पास ब्रावो, दीपक, शार्दुल, जोश, रविंद्र और मोइन अली ऐसे कुल छह विकल्‍प हो जाएंगे।'

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की प्‍लेइंग XI इस प्रकार है:

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्‍लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड।

Quick Links

Edited by Vivek Goel