IPL के लिए दुबई पहुंचे एबी डीविलियर्स, सेकेंड फेज को लेकर दिया बड़ा बयान

एबी डीविलियर्स आईपीएल के लिए दुबई पहुंचे (Photo Credit - RCB)
एबी डीविलियर्स आईपीएल के लिए दुबई पहुंचे (Photo Credit - RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल 2021 (IPL) के लिए दुबई पहुंच गए हैं। वो आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। वहीं एक बार फिर टूर्नामेंट में खेलने को लेकर एबी डीविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है।

एबी डीविलियर्स इस वक्त जरूरी क्वांरटीन पीरियड में हैं। इसके बाद वो टीम के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा होंगे। आरसीबी से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर बातचीत के दौरान एबी डीविलियर्स ने कहा कि वो आईपीएल में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,

आईपीएल में वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। मुझे पता है कि कुछ प्लेयर अभी इंग्लैंड में हैं लेकिन जल्द ही वो भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टूर्नामेंट में हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी और इसीलिए हमें एक मोमेंटम मिल गया है। एक युवा बच्चे की तरह मैं दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।

एबी डीविलियर्स अपनी फिटनेस पर कर रहे हैं काम

एबी डीविलियर्स ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले वो पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

मैं आईपीएल के लिए तैयार हो रहा हूं। मुझे कुछ दिक्कतें जरूर थीं लेकिन अब मैं पूरी तरफ से फिट होने की कोशिश कर रहा हूं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को मई में स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया गया। 19 सितंबर से आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबले खेले जाएंगे। यूएई में आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी वहीं होगा।

आरसीबी ने आईपीएल के सेकेंड फेज के लिए श्रीलंका के दो खिलाड़ियों वनिंदु हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा को साइन किया है। वहीं सिंगापुर के टिम डेविड को भी टीम में शामिल किया है। एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वनिंदू हसरंगा की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता