IPL 2021 - महान ब्रायन लारा को उम्‍मीद, CSK अगले साल जरूर इस खिलाड़ी को करेगा रिटेन

ब्रायन लारा को लगता है कि सीएसके अगले साल कप्‍तान एमएस धोनी को रिटेन करेगी
ब्रायन लारा को लगता है कि सीएसके अगले साल कप्‍तान एमएस धोनी को रिटेन करेगी

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि तीन बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को अपने कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अगले साल जरूर रिटेन करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

2008 से एमएस धोनी सीएसके के पर्याय बने हुए हैं। उनकी कप्‍तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता जबकि आठ बार फाइनल में एंट्री की। धोनी ने सीएसके के लिए 188 आईपीएल मैचों में 40.73 की औसत से 4154 रन बनाए हैं।

लारा ने एमएस धोनी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली के साथ भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रांड करार दिया। क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत में लारा ने कहा कि इस सीजन में बल्‍ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद भी सीएसके के कप्‍तान का सफर समाप्‍त नहीं हुआ है।

लारा ने कहा, 'मेरा मतलब है कि आईपीएल भारत में बस फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है। यह ब्रांड है। धोनी और विराट कोहली भारत में दो सबसे बड़े ब्रांड है। निश्चित ही आप सर्वश्रेष्‍ठ टीम चुनना चाहोगे और आप सुनिश्चित करना चाहोगे कि सभी खिलाड़ी फिट हो व सर्वश्रेष्‍ठ स्‍तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हो। हां धोनी इस सीजन में दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन उनके लिए रास्‍ता समाप्‍त नहीं हुआ है।'

2022 आईपीएल में बिना धोनी के सीएसके को देखना मुश्किल होगा: लारा

एमएस धोनी ने हाल ही में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टॉस के बाद एक उलझन भरा बयान दिया था, जिसके बाद लारा ने ऐसी बात कही। एमएस धोनी ने अपनी अनिश्चितता के बारे में बात की थी और कहा था कि खिलाड़‍ियों को अगले साल रिटेनशन पॉलिसी के बारे में नहीं पता है।

यह पूछने पर कि अगले साल सीएसके के लिए खेलेंगे तो धोनी ने कहा था, 'आप मुझे येलो में देख सकते हैं, लेकिन यह पक्‍का नहीं कि मैं सीएसके के लिए खेलूं। आसान कारण से यहां काफी अनिश्चितता है क्‍योंकि दो नई टीमें आने वाली हैं। हमें रिटेनशन पॉलिसी के बारे में नहीं पता। हम नहीं जानते कि कितने विदेशी और भारतीय खिलाड़‍ियों को रिटेन कर सकते हैं। प्रत्‍येक खिलाड़ी पर पर्स से कितने पैसे कटेंगे। तो काफी अनिश्चितताएं हैं।'

हालांकि, ब्रायन लारा का मानना है कि येलो फ्रेंचाइजी निश्चित ही अपने कप्‍तान को रिटेन करेगी। उन्‍होंने कहा, '2022 आईपीएल में बिना एमएस धोनी के सीएसके को देखना बहुत मुश्किल होगा। तो मेरा मानना है कि ब्रांड को ध्‍यान में रखते हुए व धोनी आईपीएल में क्‍या लेकर आएं हैं, अगर उन्‍हें किसी खिलाड़ी को रिटेन करने की जरूरत पड़ी तो सीएसके उन्‍हें रिटेन करेगी।'

आईपीएल 2021 के बाद एमएस धोनी टी20 विश्‍व कप 2021 में भारतीय टीम के मेंटर की भूमिका निभाएंगे।

Quick Links