IPL 2021 - रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच एक बड़ी समानता बताई

रॉबिन उथप्पा अपनी धुआंधार पारी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
रॉबिन उथप्पा अपनी धुआंधार पारी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एक बड़ी समानता बताई है। उथप्पा के मुताबिक सीएसके की टीम केकेआर के बाद सबसे सिक्योर टीम है। उथप्पा केकेआर के लिए छह साल तक खेले थे और उनका मानना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब कोलकाता के कप्तान थे तब खिलाड़ी काफी सिक्योर महसूस करते थे और ऐसा ही कुछ चेन्नई सुपर किंग्स में भी है।

रॉबिन उथप्पा ने क्वालीफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद पर 63 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाकर उन्हें फाइनल में पहुंचाया।

रॉबिन उथप्पा ने अपनी शानदार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

उथप्पा ने अपनी इस शानदार पारी के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सीएसके की काफी तारीफ की और कहा,

मैंने हमेशा ये कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सिक्योर फ्रेंचाइजी में से एक है। टीम में मौजूद हर एक प्लेयर को यहां पर सुरक्षित महसूस कराया जाता है। यही वजह है कि प्लेयर फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता है। कोलकाता नाइट राइडर्स में जब गौतम गंभीर कप्तान थे मैंने तब वहां खेलने का लुत्फ उठाया था। उसके बाद मुझे लगता है कि सीएसके सबसे सिक्योर फ्रेंचाइज है।

गौतम गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का टाइटल जीता था। उस टीम में कई बेहतरीन प्लेयर थे जिन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाया था। कई दिग्गज खिलाड़ी गंभीर की कप्तानी की तारीफ करते हैं। उथप्पा उस टीम का अहम हिस्सा थे।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2021 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को दुबई में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीएसके ने रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 172/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता