IPL 2021 - "के एल राहुल की आरसीबी में वापसी होगी और वो विराट कोहली के बाद कप्तानी करेंगे"

के एल राहुल इस वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान हैं (Photo Credit - IPLT20)
के एल राहुल इस वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान हैं (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद कौन आरसीबी की कप्तानी अगले साल से कर सकता है।

दरअसल विराट कोहली ने ये ऐलान कर दिया है कि इस सीजन के बाद वो आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा था कि वो आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी के कप्तान नहीं रहेंगे। हालांकि विराट कोहली ने कहा है कि वो जब तक आईपीएल में खेलेंगे तब तक आरसीबी का ही हिस्सा रहेंगे।

विराट कोहली के बाद आरसीबी का अगला कप्तान कौन बनेगा ये सवाल सबके मन में उठ रहा है और ऐसे में डेल स्टेन ने एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल अगले साल ऑक्शन में वापसी करेंगे और आरसीबी की टीम उन्हें खरीदकर उन्हें अपना कप्तान बनाएगी।

के एल राहुल करेंगे आरसीबी में वापसी - डेल स्टेन

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से खास बातचीत में डेल स्टेन ने आरसीबी की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर आरसीबी लॉन्ग टर्म के लिए किसी को कप्तान बनाना चाहती है तो फिर उन्हें खुद के बॉर्डर के अंदर ही देखना चाहिए। मुझे जो नाम लगता है वो आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी के एल राहुल हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगले साल के ऑक्शन में वो आरसीबी टीम में वापसी करेंगे और वो कप्तानी कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि एबी डीविलियर्स को कप्तान बनाना सही होगा। वो एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन इस वक्त उनका करियर समापन की तरफ बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन लीडर हैं।

आपको बता दें कि के एल राहुल इस वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और एक कप्तान के तौर पर उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है। ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज करेगी। हालांकि डेल स्टेन का मानना है कि के एल राहुल आरसीबी में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता