दिनेश कार्तिक आरसीबी के खिलाड़ियों के समर्थन में आए, ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि जब लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो लोगों को इसकी गंभीरता का एहसास नहीं होता है। कार्तिक ने आरसीबी के मैच के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के गाली गलौच को लेकर यह प्रतिक्रिया दी है। डैन क्रिस्चियन की पत्नी को भी लोगों ने निशाना बनाया है।

केकेआर के ट्विटर हैंडल से पोस्ट एक वीडियो में कार्तिक कह रहे हैं कि मुझे कभी-कभी लगता है कि सोशल मीडिया को एक दयालू जगह बनाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि लोग जो कहते हैं उसकी गंभीरता का एहसास नहीं होता है, चाहे वह मीम्स हो, वीडियो हो या सिर्फ शब्दों का इस्तेमाल हो। यह उनके लिए क्षण भर की बात है, सहज रूप से वे जो महसूस करते हैं, उसे वहां पर डाल देते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि जिसके लिए वे ऐसा कर रहे हैं, वह किस स्थिति से गुजरता है।

आरसीबी की टीम को केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद डैन क्रिस्चियन की पत्नी जॉर्जिया डन को लोगों ने सोशल मीडिया पर निशाना बनाया था। इसके बाद क्रिस्चियन ने कहा कि मेरा खेल खराब रहा है और मैं मनाता हूँ लेकिन मेरी पत्नी को इसमें मत घसीटो। ग्लेन मैक्सवेल ने भी ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए गार्बेज करार दिया। इसके अलावा केकेआर ने भी आरसीबी के खिलाड़ियों के समर्थन में ट्वीट करते हुए नफरत फ़ैलाने वालों को ऐसा नहीं करने की सलाह दी।

केकेआर के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 138 रनों बनाने के बाद आरसीबी ने गेंदबाजी में प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे। मैच अंतिम ओवर तक गया लेकिन वहां केकेआर ने इस पर कब्जा जमा लिया। सुनील नारेन का ऑल राउंड प्रदर्शन टीम काम आया और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

पिछले साल भी आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी लेकिन वहां से आगे नहीं जा पाई। विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान आरसीबी के लिए यह अंतिम मुकाबला था।

Quick Links

Edited by निरंजन