IPL 2021 - मुझे दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में मजा आता है - ड्वेन ब्रावो

Nitesh
ड्वेन ब्रावो (Photo Credit - IPLT20)
ड्वेन ब्रावो (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने मैच विनिंग परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में मजा आता है।

ड्वेन ब्रावो ने आरसीबी के खिलाफ शारजाह में खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने स्पेल से मैच का पासा ही पलट दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए वीडियो में ड्वेन ब्रावो ने कहा "टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं हमेशा गेम को इंज्वॉय करना चाहता हूं। खासकर आखिर के ओवरों में मुझे दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में काफी मजा आता है। मैन ऑफ द मैच मिलना काफी शानदार रहा लेकिन मेरे लिए जीत के बाद दो प्वॉइंट मिलना ज्यादा अहम है।"

ड्वेन ब्रावो ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट चटकाए

ड्वेन ब्रावो ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी हासिल किया।

ड्वेन ब्रावो ने आगे चेन्नई सुपर किंग्स के रन चेज को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "कभी-कभी छोटे टार्गेट चेज करना काफी ट्रिकी हो जाता है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अच्छी बात ये है कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और कई अनुभवी खिलाड़ी टीम के पास मौजूद हैं।

इससे पहले ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल को दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग भी बताया। उन्होंने कहा "मैं हमेशा कड़ी चुनौती पेश करना चाहता हूं। आईपीएल दुनिया का सबसे मुश्किल टी20 टूर्नामेंट है। किसी दिन मैं सफल रहता हूं तो किसी दिन असफल रहता हूं। हालांकि इस गेम के प्रति मेरा जो प्यार है उसकी वजह से मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होता हूं।"

Quick Links

Edited by Nitesh