इरफान पठान ने चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय एम एस धोनी को दिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सफलता का श्रेय कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएसके का परफॉर्मेंस अगर इस सीजन जबरदस्त रहा है तो इसके पीछे एम एस धोनी का बहुत बड़ा हाथ है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी और उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हालांकि इस सीजन उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की है। सीएसके ने इस सीजन 5 मुकाबले जीते और मात्र 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी का बयान, टी20 लीग्स में नई चीजें सीखना पैसों से ज्यादा अहमियत रखता है

स्टार स्पोर्ट्स पर डिस्कशन के दौरान इरफान पठान ने एम एस धोनी की लीडरशिप को सीएसके की सफलता का कारण बताया। उन्होंने कहा,

हम हमेशा कप्तान की बात करते हैं और एम एस धोनी का उसमें काफी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बैटिंग में ज्यादा योगदान नहीं दिया है क्योंकि उनकी बैटिंग पहले जैसी नहीं रही है।

सुरेश रैना की वापसी से चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ फायदा - इरफान पठान

इरफान पठान के मुताबिक मोईन अली को शामिल किए जाने और सुरेश रैना की वापसी से चेन्नई सुपर किंग्स को काफी फायदा हुआ। पठान ने धोनी की इस बात के लिए काफी तारीफ की कि उन्होंने अपने संसाधनों का बखूबी इस्तेमाल किया।

मोईन अली के आने से काफी अंतर पैदा हो गया। सुरेश रैना अलग फ्लेवर लेकर आए, भले ही उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। एम एस धोनी के ऊपर काफी जिम्मेदारी थी कि वो अपने संसाधनों का प्रयोग किस तरह से करते हैं और उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपना काम किया।

ये भी पढ़ें: IPL 2O21 पोस्टपोन होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता