IPL 2021 - डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर के लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

वेंकटेश अय्यर ने शुभमन गिल का पूरा साथ दिया (फोटो - IPL)
वेंकटेश अय्यर ने शुभमन गिल का पूरा साथ दिया (फोटो - IPL)

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम ने आईपीएल (IPL) की यूएई लेग का शानदार आगाज किया है। उन्होंने आरसीबी (RCB) की टीम को आसानी से हराते हुए तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। आरसीबी की टीम को केकेआर ने 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में महज 92 रन बनाकर आउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट हासिल किये। आरसीबी के लिए देवदत्त पडीक्कल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 22 रन आए।

जवाब में खेलते हुए केकेआर के लिए शुभमन गिल और डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया। गिल 34 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर 27 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे और केकेआर ने मुकाबले में 9 विकेट से जात दर्ज की। अय्यर की बल्लेबाजी से हर कोई प्रभावित नजर आया। फैन्स ने भी ट्विटर पर उनकी बल्लेबाजी को लेकर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी। डेब्यू मैच में इस तरह की बैटिंग को लेकर आए प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको भी जरुर जानना चाहिए।

(वेंकटेश अय्यर का असाधारण खेल, याद करने लायक डेब्यू)

(यह टीम का सामूहिक प्रयास था)

(अय्यर शानदार खिलाड़ी है, कुछ क्वालिटी शॉट जड़े)

(गिल को अपना टच मिल गया और वेंकटेश अय्यर को पहचान मिली, आरसीबी को पता है कि कहाँ मजबूती दिखानी है, अगला मैच जीत सकते हैं)

(वेंकटेश अय्यर का शानदार डेब्यू)

(आरसीबी को 9 विकेट से हराकर केकेआर की बड़ी जीत)

(इस समय आरसीबी के फैन्स की स्थिति)

(नीली जर्सी पहनने का मतलब यह नहीं है कि आप मुंबई इंडियंस बन जाओगे, इसके लिए रोहित शर्मा चाहिए)

(हमारे पास आठ में से पांच जीत है, यहाँ-वहां हार की उम्मीद भी होती है, यह चीजों का हिस्सा है)

Quick Links