पंजाब किंग्स की मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत, रोहित शर्मा की पारी बेकार

Photo - IPL
Photo - IPL

IPL 2021 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 9 विकेट से हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के 63 रनों के बावजूद 20 ओवर में 131/6 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 18वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुरुगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया। मुंबई इंडियंस की पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के 6 ओवर में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाये और एक विकेट गंवाया। यह आईपीएल 2021 में पावरप्ले का सबसे कम स्कोर है। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में ईशान किशन भी आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक 3 और ईशान किशन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 49/2 था, लेकिन दोनों ने 16वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में 33 रन बनाये और उन्हें 17वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 105 के स्कोर पर आउट किया।

रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में आईपीएल 2021 का अपना पहला अर्धशतक लगाया और 52 गेंदों में 63 रनों की बढ़िया पारी खेली। 18वें ओवर में मोहम्मद शमी ने 112 के स्कोर पर रोहित को चलता किया। 19वें ओवर में 122 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने हार्दिक पांड्या (1) को भी आउट किया। किरोन पोलार्ड ने 12 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाये और टीम को 130 के पार पहुंचाया। क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ 3 रन बनाये और शमी ने आखिरी ओवर में उन्हें भी आउट किया। पंजाब किंग्स की तरफ से रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी ने दो-दो और दीपक हूडा एवं अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

Photo - IPL
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 45/0 था। आठवें ओवर में राहुल चाहर ने मयंक अग्रवाल को 25 के निजी स्कोर पर आउट किया और पंजाब किंग्स को पहला झटका दिया। हालाँकि इसके बाद राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और 18वें ओवर में 14 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। केएल राहुल 52 गेंदों में 60 और क्रिस गेल 35 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant