IPL 2021 - RCB vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
आरसीबी vs पंजाब किंग्स (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी vs पंजाब किंग्स (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2021 (IPL) मे आज दोपहर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है। एक टीम के तौर पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।

आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम 11 मैचों में 7 जीत और 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं पंजाब किंग्स 12 मैचों में 5 जीत और 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। आरसीबी की टीम एक मैच जीतते ही प्लेऑफ़ की जगह लगभग सुरक्षित कर लेगी। वहीं पंजाब किंग्स को रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है।

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।

RCB vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने 15 और आरसीबी ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

2.पिछले सीजन हुए मुकाबले में दो बार पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। के एल राहुल ने पिछले सीजन आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त धुआंधार पारी खेली थी। के एल राहुल ने पहले मैच में नाबाद 132 और दूसरे मुकाबले में नाबाद 61 रन बनाए थे। वहीं इस सीजन के पहले मैच में भी के एल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 91 रन बनाए थे।

3.इस सीजन हुए दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की थी।

4. पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान के एल राहुल ने पिछले तीन मैचों में आरसीबी के खिलाफ 284 रन बना दिए हैं और इस बार भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

5. आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 716 रन बनाए हैं।

6.पंजाब किंग्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद शमी ने छह विकेट लिए हैं।

7. आरसीबी की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 22 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh