पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों के IPL में ना खेलने के पीछे ईसीबी की भूमिका को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के तीन सदस्यों ने आईपीएल के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के तीन सदस्यों ने आईपीएल के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है

आईपीएल 2021 ( IPL 2021) के दूसरे चरण को लेकर कुछ दिन बाक़ी हैं लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के रद्द होने के बाद दोनों देशों के बीच खटास की ख़बरें आ रही हैं । साथ ही यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को जोर देकर आईपीएल के दूसरे चरण से नाम वापस लेने को कहा है। हालांकि इस संबंध में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि ये सिर्फ महज अटकलें हैं और इंग्लैंड के कई खिलाड़ी दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे।

कल आईपीएल की कुछ टीमों को दूसरे चरण के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा। इंग्लैंड के तीन दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि इन तीनों के अलावा अन्य खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है और सीएसके लिए खेलने वाले ऑलराउंडर मोइन अली यूएई पहुंच गए हैं।

इंडिया न्यूज़ पर जब सबा करीम से यह पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों के बाहर होने में इंग्लैंड बोर्ड की भूमिका हो सकती है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

हम लोग जो कुछ भी सुन रहे हैं या फिर बात कर रहे हैं, ये सभी अटकलें हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल से बाहर होना उनका निजी फैसला है।

सबा करीम ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन समेत अन्य खिलाड़ी दूसरे चरण में खेलने के लिए क्यों आते। सबा करीम ने कहा,

अगर ऐसा था, तो टी 20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, वह खेलने क्यों आ रहे हैं। इंग्लैंड के कई अन्य खिलाड़ी भी आईपीएल टीमों में शामिल हो रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह सही बात है।

2022 में खेला जा सकता है रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में रद्द हुए मैनचेस्टर को 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने की उम्मीद है। टीम इंडिया 2022 में सीमित ओवरों के प्रारूप की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी और उसी समय इस रद्द हुए मैच को कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुयी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar