IPL 2021 - हार के साथ विराट कोहली की कप्तानी का अंत होने को लेकर सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल में कप्तानी का सफर हार के साथ समाप्त हुआ। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी को शिकस्त झेलनी पड़ी और इसके साथ ही विराट कोहली के आईपीएल (IPL) कप्तानी का समापन भी हो गया। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बहुत कम लोगों को ही एक बेहतरीन विदाई मिल पाती है। गावस्कर के मुताबिक हर कोई भाग्यशाली नहीं होता है कि उसे जीत के साथ विदाई मिले।

कप्तान के तौर पर विराट कोहली का कार्यकाल खत्म हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 का एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी के कप्तान के तौर पर उनका आखिरी मैच था। एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर एक बार फिर बाहर हो गई और उनका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।

विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी एक बार फाइनल में पहुंची थी

विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 2016 के आईपीएल सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि टीम एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई। अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए कोहली ने इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। हालांकि कप्तान के तौर पर अंतिम मैच में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान विराट कोहली के स्थिति की तुलना डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर से की। उन्होंने कहा,

ये निश्चित तौर पर निराशाजनक है। हर कोई ऊंचाई पर जाकर फिनिश करना चाहता है। लेकिन आप क्या चाहते हैं या फैंस क्या चाहते हैं हर बार उसके हिसाब से नहीं होता है। हमेशा स्क्रिप्ट उस तरह से नहीं लिखी होती है। हर किसी के भाग्य में बेहतरीन जीत के साथ समापन नहीं लिखा होता है। डॉन ब्रैडमैन को देखिए अपने 100 की औसत के लिए उन्हें सिर्फ चार रन चाहिए थे और वो अपनी आखिरी पारी में जीरो पर आउट हो गए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर अपने आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Quick Links