IPL 2021 - रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के केकेआर के खिलाफ खेलने को लेकर ट्रेंट बोल्ट ने दिया बड़ा अपडेट 

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं थे
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं थे

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 19 सितम्बर को की थी, तो उस मुकाबले में टीम के दो अहम सदस्य कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तथा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से नहीं खेले थे। रोहित की जगह उस मैच में टीम की कमान किरोन पोलार्ड ने संभाली थी। इसके बाद सभी को उम्मीद है कि गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी होगी। हालांकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अभी भी इन दोनों की अगले मैच में वापसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं।

मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की सीएसके के खिलाफ मैच में कमी जरूर खली थी और टीम को उस मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि वे दोनों चयन के लिए उपलब्ध थे, लेकिन उन्होंने अपने-अपने निगल्स से उबरने के लिए खुद को कुछ अतिरिक्त दिनों का समय देने का फैसला किया है।

बोल्ट ने कल के मैच से पहले आज वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित और हार्दिक पांड्या को लेकर बात करते हुए कहा,

वे दोनों बहुत अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। अगले मैच के लिए उनके चयन के बारे में, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है। लेकिन दिन प्रति दिन उनमें सुधार हो रहा है। वे निश्चित तौर पर मुंबई की XI के दो बहुत अहम खिलाड़ी हैं। और हम उन्हें वापस लाने के लिए बेताब हैं। उम्मीद है कि आने वाले कुछ मैचों में खेलने के लिए वे ठीक होंगे।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस पूरे आईपीएल में अभी तक उनकी बल्लेबाजी एक मुख्य समस्या रही है। टॉप आर्डर का कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अभी तक निराश करते ही नजर आये हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम की खराब बल्लेबाजी हार का कारण बनी। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस होगी।

Quick Links