आरसीबी के दो नए खिलाड़ियों ने आईपीएल से पहले फैंस को दिया खास संदेश

Nitesh
आरसीबी ने वनिंदू हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा को साइन किया है
आरसीबी ने वनिंदू हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा को साइन किया है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दो नए खिलाड़ियों वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने आईपीएल (IPL) के सेकेंड फेज के मुकाबलों से पहले फैंस को एक खास संदेश दिया है। टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों खिलाड़ियों ने फैंस को मैसेज दिया।

वनिंदू हसरंगा आरसीबी की तरफ से खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, "हैलो मैं वनिंदू हसरंगा बोल रहा हूं। मैं आरसीबी टीम को ज्वॉइन करने के लिए उत्साहित हूं। मुझे काफी मजा आने वाला है। हमारा सपोर्ट कीजिए और सुरक्षित रहिए।"

तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा ने भी आरसीबी की तरफ से खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। वो टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

दुश्मंथा चमीरा ने कहा "मैं श्रीलंका से दुश्मंथा चमीरा बोल रहा हूं। आईपीएल में आरसीबी फैमिली को ज्वॉइन करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल के साथ खेलने को लेकर मैं एक्साइटेड हूं । घर में रहिए, मास्क पहनिए और आरसीबी को सपोर्ट करते रहिए। जल्द मिलते हैं, अभी के लिए बॉय।"

आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के सेकेंड हाफ के लिए वनिंदु हसरंगा, दुश्मंथा चमीरा और सिंगापुर के टिम डेविड को टीम में शामिल किया है। एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

वनिंदू हसरंगा की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कुल मिलाकर 33 विकेट लिए हैं। वो आरसीबी के लिए यूएई के कंडीशंस में काफी बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में भी उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को मई में स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया गया। 19 सितंबर से आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबले खेले जाएंगे। यूएई में आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी वहीं होगा।

Quick Links