IPL के आगाज से पहले युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के परफॉर्मेंस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई (Photo Credit - IPLT20)
युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई (Photo Credit - IPLT20)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल (IPL) के सेकेंड हाफ में आरसीबी के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी की टीम बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहले नंबर पर काबिज हो सकती है। इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे पायदान पर है।

आरसीबी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में युजवेंद्र चहल ने ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "निश्चित तौर पर काफी अच्छी फीलिंग आ रही है। जिस तरह से मैंने गेंदबाजी की है उससे मैं काफी खुश हूं। दूसरे हाफ को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। प्वॉइंट्स टेबल में हम अच्छे पोजिशन में हैं और हमारे पास टॉप पर पहुंचने का शानदार मौका है।"

पुराना यूजी वापस आ गया है - युजवेंद्र चहल

यजुवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि इसके बावजूद उनकी सोच सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि आप आईपीएल में पुराने युजवेंद्र चहल को वापस देखेंगे।

चहल ने आगे कहा "जब आप नेट्स में अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो आपको हमेशा अच्छा लगता है। मैं इतना कह सकता हूं कि पुराना यूजी वापस आ गया है।"

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले चरण में बेहतरीन खेल दिखाया था और टीम ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसी वजह से टीम को अपने सात में से पांच मैचों को जीतने में कामयाबी मिली थी। कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि उनकी टीम की शानदार लय दूसरे चरण में भी बरकरार रहे और वो इस सीजन खिताब अपने नाम करें। आरसीबी को अपने पहले आईपीएल टाइटल का इंतजार है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को मई में स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया गया। 19 सितंबर से आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबले खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Nitesh