कैसे रिकी पोंटिंग की बातचीत ने कोविड मामलों से जूझ रही दिल्‍ली कैपिटल्स में भरा जोश, अक्षर पटेल ने किया खुलासा

अक्षर पटेल ने बताया कि रिकी पोंटिंग के भाषण से टीम में जोश भर गया
अक्षर पटेल ने बताया कि रिकी पोंटिंग के भाषण से टीम में जोश भर गया

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले से पहले कोविड-19 (Covid-19) मामलों से जूझ रही दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की छोटी बातचीत ने टीम में जोश भरा, जिसका परिणाम शानदार जीत रही।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने खेमे में कोविड खतरे से उबरते हुए शानदार प्रदर्शन किया और बुधवार को पंजाब किंग्‍स पर 9 विकेट की जीत दर्ज की। यह मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम से ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में स्‍थानांतरित कर दिया गया था।

मैच के दिन खुलासा हुआ कि विकेटकीपर बल्‍लेबाज टिम साइफर्ट कोविड संक्रमित हैं, लेकिन फिर भी मैच से एक घंटे पहले इसके आयोजन को हरी झंड़ी मिली। मगर हेड कोच पोंटिंग ने अपनी टीम का ध्‍यान मैच पर बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगाया।

अक्षर पटेल ने कहा, 'हम सभी पृथकवास में थे और इसके दो-तीन दिन बाद हमने अभ्‍यास शुरू किया। पोंटिंग ने हमें कहा कि हमारे पास दो विकल्‍प हैं। हमें मैच खेलना होगा। आप सोच सकते हैं कि यहां पॉजिटिव मामले हैं तो तैयारी नहीं होगी। या फिर आप ये सोचे कि बाहर की चीजों को ठीक करना हमारे हाथ में नहीं है और आपको अपना समर्पण मैदान पर दिखाना होगा।'

बाएं हाथ के स्पिनर ने आगे कहा, 'हमारा अपने खेल पर ध्‍यान था और हमने उसी हिसाब से योजना तैयार की थी। बस यही, ये उनका भाषण था और हमारी मानसिकता वही थी।'

पंजाब को 115 रन पर समेटने में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाते हुए दो विकेट लिए थे। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पंजाब को 115 रन पर ऑलआउट करने के बाद केवल 10.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाए।

अक्षर पटेल ने कुलदीप यादव के फॉर्म में लौटने पर खुशी जताई और कहा कि दिल्‍ली टीम प्रबंधन ने उन्‍हें काफी विश्‍वास दिलाया। पिछले साल कुलदीप यादव कोलकाता नाइटराइडर्स में थे और उनका पिछला आईपीएल काफी निराशाजनक था।

अक्षर पटेल ने कहा, 'जैसा कि आपने कहा, माहौल होना महत्‍वपूर्ण है। मैंने पहले भी कहा कि जब कुलदीप आया तो उसे विश्‍वास की जरूरत थी। आप जब एक या दो सीजन अच्‍छा नहीं खेलो तो विश्‍वास कम रहता है। ऋषभ पंत और कोचिंग स्‍टाफ ने कुलदीप को काफी विश्‍वास दिलाया, जो कि अहम था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने अभ्‍यास मैच में उन्‍हें विश्‍वास दिलाया और उन्‍हें कहा गया कि वो सभी मैचों में खेलेंगे और उन्‍हें अपने प्रदर्शन के बारे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।'

अक्षर पटेल ने कहा, 'जब उन्‍हें पता है कि वो सभी मैचों में खेलेंगे तो उन्‍हें अपनी गेंदबाजी पर ध्‍यान देने की जरूरत है। और यही हुआ। वो अब अपनी गेंदबाजी पर ध्‍यान दे रहे हैं और जिस तरह विकेट निकाल रहे हैं, तो मेरे लिए उनके साथ जोड़ी बनाना आसान हो गया है।'

Quick Links