IPL 2022, DC vs KKR: 41वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

दोनों ही टीमों के लिए जीत ख़ासा अहमियत रखती है
दोनों ही टीमों के लिए जीत ख़ासा अहमियत रखती है

नो बॉल विवाद को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल (IPL) के 41वें मुकाबले में केकेआर (KKR) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। गुरुवार को यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जीत के बेहद करीब जाकर पराजित हुई थी। तीन जीत और छह अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में इस समय सातवें स्थान पर है। वहीँ केकेआर की टीम आठवें स्थान पर है। केकेआर को पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनको अपने मोमेंटम की तलाश ज़रूर होगी।

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और पॉवेल सहित दिल्ली की बल्लेबाजी लाइन-अप केकेआर के गेंदबाजों का सामना करने की क्षमता बखूबी रखती है। वहीँ केकेआर के पास भी श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज हैं लेकिन रसेल के अलावा अन्य बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी में स्पिन विभाग उम्दा रहा है। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संभावित एकादश

Delhi Capitals

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफ़राज़ खान, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

Kolkata Knight Riders

श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउदी

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम की पिच में गेंदबाजों के लिए शुरुआती मदद देखने को मिल सकती है। बाद में खेलने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी आसान रहेगी। ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय उचित होगा। पहले खेलने वाली टीम को कम से कम 190 रन बनाने की तरफ देखना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर इस मैच की शुरुआत होगी। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर होगा।

youtube-cover

Quick Links