शिखर धवन और लिविंगस्टोन की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर तूफानी प्रतिक्रियाएं

शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में आसान जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 143 रनों का मामूली स्कोर हासिल कर पाई। जवाबी पारी में खेलते हुए पंजाब ने इस लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर जीत दर्ज की।

शिखर धवन ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने गेम में ज़रूरत के हिसाब से बैटिंग की। अंत में लिविंगस्टोन ने तूफानी रूप दिखाते हुए पंजाब को जीत दिलाई। वह 10 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई

(हालांकि लिविंगस्टोन ने अंत में फिनिश किया लेकिन धवन जानते हैं कि इन मुश्किल पिचों पर कैसे बैटिंग करनी है)

(लिविंगस्टोन ने जोर लगाकर 117 मीटर छक्का लगाया वहीँ धवन ने जोसेफ के पेस का इस्तेमाल कर 63 मीटर का छक्का जड़ा)

(शिखर धवन के तूफान को लिविंगस्टोन ने एक ओवर में चुरा लिया)

(शिखर धवन सबसे ज्यादा अंडररेटेड भारतीय खिलाड़ी हैं)

(सभी खिलाड़ी भारत के लिए खेलते हुए अलग हैं लेकिन धवन और धोनी बहुत खराब हैं)

(साल 2016 से हर सीजन टॉप 10 रन स्कोर वाले बल्लेबाजों में शिखर धवन एकमात्र बल्लेबाज हैं)

(मैच के बाद प्रीती जिंटा शिखर धवन का इन्तजार करती हुईं)

Quick Links